CSK और RCB में कौन है ज्यादा मजबूत | CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison | ipl 2024 auction

csk vs rcb comparison 2024,csk vs rcb 2024 playing 11,CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison 

CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison: आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में आईपीएल 2024 की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मानी जा रही है। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में Csk और Rcb ये दोनों ही टीमें एक नए ढंग में नजर आ रही हैं।

CSK और RCB में कौन है ज्यादा मजबूत | CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  | ipl 2024 auction

अगर हम बात करें आईपीएल 2023 की तो आईपीएल 2023 का टाइटल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर भी शानदार फॉर्म में नजर आई थी। लेकिन एक बार फिर से आईपीएल 2024 में दोनों टीमें आमने सामने होने वाली हैं।

अभी तक आईपीएल का डेट कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन हम आपको बता दें कि जल्द ही आईपीएल के डेट का भी एनाउंसमेंट हो जाएगा। तो आज के इस पोस्ट में हम आईपीएल 2024 की दो सबसे मजबूत टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच में कंपेरिजन करने वाले हैं।

और आपको बताएंगे कि 2024 में आखिरकार Cskऔर Rcb में से कौन सी टीम सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इन दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन का हम कंपेरिजन करेंगे

CSK और RCB में कौन है ज्यादा मजबूत | CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  | ipl 2024 auction
 CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  

CSK और RCB में कौन है ज्यादा मजबूत

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कौन सी टीम सबसे ज्यादा स्ट्रांग और मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली है। इस पोस्ट में हम प्लेइंग इलेवन का कंपेरिजन करेंगे। आपलोग यह बात ध्यान रखिएगा। तो यहां पर हम लोग सबसे पहले शुरुआत करेंगे ओपनिंग पेयर से तो यहां पर हमलोग सबसे पहले शुरुआत करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से।

तो यहां पर इनकी ओपनिंग पेयर काफी शानदार नजर आ रही है क्योंकि इनके पास विराट कोहली के साथ साथ फॉफ डू प्लेसिस जैसे ओपनर हैं तो यहां पर विराट के साथ फॉफ डू प्लेसिस हमें ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

ये दोनों ही ओपनर अपनी टीम को एक तगड़ी शुरुआत दिलाते हैं।

वहीं पर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो सीएसके के भी ओपनिंग पेयर काफी शानदार नजर आती है क्योंकि इनके पास युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं और इनके साथ न्यूजीलैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवन कॉनवे हैं।

गाइस यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी काफी शानदार ओपनर हैं। लेकिन यहां पर अगर हम कंपेरिजन करेंगे ओपनिंग पेयर का तो यहां पर Rcb की टीम बाजी मार ले जाएगी

CSK और RCB में कौन है ज्यादा मजबूत | CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  | ipl 2024 auction
 CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  

CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison: क्योंकि इनके पास वर्ल्ड क्लास ओपनर हैं। इनके पास फॉफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली भी है जोकि मुश्किल परिस्थितियों में भी बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं।

इसीलिए यहां पर ओपनिंग कंपेरिजन में आरसीबी की टीम काफी आगे है। गाइज वहीं पर मिडिल ऑर्डर का कंपेरिजन करेंगे तो यहां पर आरसीबी की तरफ से हमें नंबर तीन पर कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे

तो नंबर चार पर हमें रजत पाटीदार की बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। वहीं नंबर 5 की बात करें तो यहां पर आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

गायक ग्लेन मैक्सवेल एक शानदार ऑलराउंडर हैं और आरसीबी की तरफ से नंबर पाँच पर खेलते हुए इनका काफी शानदार रिकॉर्ड भी रहा है। वहीं पर अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो सीएसके टीम की तरफ से हमें नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे तो नंबर चार पर हमें मोईन अली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

वहीं नंबर पांच पर हमें शिवम् दुबे बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। अगर यहां पर मिडिल ऑर्डर का कंपेरिजन करेंगे तो इस चेन्नई सुपर किंग्स से मिडिल ऑर्डर में बाजी मार ले जाती है।

CSK और RCB में कौन है ज्यादा मजबूत | CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  | ipl 2024 auction
 CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  

क्योंकि इनके पास एक युवा बल्लेबाज के साथ साथ दो अनुभवी बल्लेबाज भी शामिल हैं। मोईन अली और अजिंक्य रहाणे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।

हालांकि Rcb टीम के पास भी ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं लेकिन यहां पर सीएसके बाजी मार ले जाती है। घायल अगर लोवर आर्डर का कंपेरिजन करेंगे तो यहां पर आरसीबी की तरफ से नंबर छह पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करेंगे

तो नंबर सात पर हमें महिपाल लोमरोर की बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। गाइस वहीं नंबर आठ पर हमें रीज टोपले गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। ये भी काफी खतरनाक गेंदबाज हैं।

वहीं पर चेन्नई की बात करें तो चेन्नई की तरफ से नंबर छह पर हमें रविंद्र जडेजा वहीं नंबर सात पर हमें कप्तान एमएस धोनी की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी।

वहीं नंबर आठ पर हमें आलराउंडर दीपक चहर की बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। गाय यहां पर अगर हम लोवर आर्डर का भी कम्पेरिजन करें तो चेन्नई सुपर किंग्स से काफी ज्यादा आगे जाती हुई नजर आ रही है

क्योंकि इनके पास 1 से 1 बेहतरीन बल्लेबाज हैं। सर रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज है वहीं पर दीपक चहर जैसा घातक आलराउंडर है। इसीलिए सीएसके यहां पर काफी ज्यादा आगे जाती हुईं नजर आ रही है। गाय अगर हम गेंदबाजी की कंपेरिजन करेंगे तो यहां पर हम सबसे पहले बात करेंगे

 CSK VS RCB 2024 playing 11 comparison  

csk vs rcb comparison 2024

RCB की टीम की तो आरसीबी की टीम की तरफ से हमें नंबर नौ पर मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे तो नंबर 10 पर हमें आकाश दीप की गेंदबाजी देखने को मिल सकती है। वहीं नंबर 11 पर हमें हिमांशु शर्मा की गेंदबाजी देखने को मिलने वाली है।

गाय अगर हम चेन्नई की बात करें तो चेन्नई की तरफ से नंबर नौ पर हमें मुकेश चौधरी गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे तो नंबर 10 पर हमें माथापच्ची। राणा की गेंदबाजी देखने को मिल सकती है तो वहीं पर नंबर 11 पर हमें तुसार देशपांडे गेंदबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं।

अगर यहां पर गेंदबाजी का कम्पेरिजन कर लें तो दोनों ही टीमों की गेंदबाजी लगभग बेहतरीन नजर आ रही है क्योंकि इनकी टीम में सीतापति राणा शामिल हैं तो वहीं पर आरसीबी की टीम में भी मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हैं।

इस। यहां पर दोनों की गेंदबाजी काफी बेहतरीन है। गाय अगर हम ओवरऑल पूरा कम्पेरिजन कर लें तो यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स से काफी आगे है। क्योंकि अगर रिकॉर्ड्स की भी मानें तो आरसीबी की टीम हमेशा से ही सीएसके के पीछे रही है और खिलाड़ियों की बात करें तो खिलाड़ी इस समय सीएसके के पास काफी बेहतरीन हैं इसलिए यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आरसीबी से कहीं ज्यादा आगे है।

गाइज वैसे तो मेरा ओपिनियन है पर आप लोग अपना ओपिनियन हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। और चेन्नई के फैन तो चेन्नई के लिए लाइक करें।

आपको बता दे कि मैं यहां पर किसी भी टीम को कमजोर या मजबूत बताने नहीं आया हूं बल्कि मैंने ओवरऑल रिकॉर्ड के हिसाब से कंपेरिजन किया है कि कौन सा खिलाड़ी बेहतरीन है या फिर कौन सा खिलाड़ी कमजोर नजर आ रहा है। गाय। अगर आप आरसीबी के फैन हैं तो आप की। मजबूत बनेगी और आईपीएल 2024 का टाइटल भी हो सकता है कि आरसीबी।

उन्हें तो आप लोग समझते हैं कि चेन्नई कैसी टीम है और आईपीएल दो हज़ार 24 का टाइटल भी अपने नाम कर सकती है। दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं।

दोनों ही टीमें फाइनल में जा सकती हैं। फाइनल में भिड़ सकती हैं और आप लोग इंटरेस्टिंग मजा उठायेगा। तो आज के लिए इतना ही मिलते हैं

Post a Comment

0 Comments

Ads Area