India vs Australia 1st T20: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

India-vs-australia-1st-t20-suryakumar-yadav-on-the-cusp-of-creating-history

India vs Australia 1st T20: शतक पर भारी सूर्या की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे उड़ाए और रच दिया इतिहास। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्नम में खेले गए पहले टी ट्वेंटी मैच को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत लिया और सीरीज में एक 0 की बढ़त बना ली।

 टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव पहली बार इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए और पहले ही मुकाबले में सूर्या ने कप्तानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया और इतिहास रच दिया। कैसे सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे उड़ाए और कैसे रचा सूर्या ने इतिहास। पूरी डीटेल में आपको बताएंगे। 

तफ्सील से समझाएंगे, लेकिन उससे पहले कर लीजिए एक छोटा सा काम। काम आपको क्या करना है? आपको क्रिक रॉकेट की ऐप को डाउनलोड कर लेना है क्योंकि ये ऐप आपको क्रिकेट का लाइव स्कोर, अपडेट, सबसे तेज और सबसे पहले बताती है। इस ऐप के सिर्फ नाम में ही रॉकेट नहीं है। ये रॉकेट की स्पीड से काम करती है और क्रिकेट का लाइव स्कोर अपडेट आपको सबसे पहले और सबसे तेज बताती है। 

तो इसीलिए फटाफट से क्रिक रॉकेट की ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। तो हम बात कर रहे थे शतक पर भारी सूर्या की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे उड़ाए और रच दिया इतिहास। दरअसल इस मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीता और उन्होंने किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला। 

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी की। जोश इंग्लिस ने तूफानी पारी खेलते हुए अपना टी ट्वंटी इंटरनेशनल का पहला शतक ठोक दिया और ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 208 रन। भारत को 

209 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। दरअसल इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 190 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 

सूर्या ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेली और उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 42 गेंदों में ठोक दिए 80 रन। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से नौ चौके और चार छक्के देखने को मिले और इस मुकाबले में सूर्या का स्ट्राइक रेट रहा 190.48 का। चलिए यह तो बात हो गई सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी की क्योंकि उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाज जो हैं वह नतमस्तक होते हुए दिखाई दिए क्योंकि सूर्या ने मैदान पर आते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए। इस मुकाबले में सूर्या की यह तूफानी पारी ही थी जिसने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी।

 चलिए यह तो बात हो गई सूर्यकुमार यादव की दमदार पारी की, लेकिन इस मुकाबले में सूर्या ने इतिहास कैसे रच दिया, यह भी आपको बताते हैं। दरअसल, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 209 रन बनाए और यह किसी भी टी ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज है।

 और यह आया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में और वह भी पहले ही मुकाबले में। तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनते ही उनका बल्ला भी चलने लगा है और अब वह रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड भी बना रहे हैं और इतिहास भी रचे जा रहे हैं। टीम इंडिया के टी ट्वेंटी इंटरनैशनल में सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो यह रन चेज टॉप पर आता है।

इसके अलावा अगर दूसरे नंबर पर देखें तो टीम इंडिया ने दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का टारगेट जो है वह चेज किया था। तब भी भारत ने 209 रन ही बनाए थे। चार विकेट के नुकसान पर। साल दो हज़ार 19 में अगर हम तीसरे नंबर की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 207 रन जो हैं वह चेज किए थे और भारत ने उस मुकाबले में 211 रन बना दिए थे। 

उसके अलावा अगर हम देखें तो दो हज़ार 20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। इससे पहले टीम इंडिया साल दो हज़ार 13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों का पीछा भी कर चुकी है। लेकिन यह रन चेज के हिसाब से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही। क्यों? क्योंकि भारत ने 209 रनों के लक्ष्य को चेज कर दिया और इस मुकाबले को जीत लिया। 

और इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम ने पाँच मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज में एक 0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने सीरीज में अपना दबदबा कायम कर लिया है। लेकिन दोस्तों आपको क्या लगता है? 

क्या सूर्यकुमार यादव इस युवा ब्रिगेड के साथ टीम इंडिया को टी ट्वंटी सीरीज जिता पाएंगे? क्या सूर्या अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टी ट्वेंटी सीरीज हरा पाएंगे? आपकी क्या राय है? कॉमेंट करके अपनी राय हमें जरूर बताएं 

Post a Comment

0 Comments

Ads Area