भारत-ऑस्ट्रेलिया आज के मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे | India australia match mein kaun khelega

भारत-ऑस्ट्रेलिया आज के मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे | India australia match mein kaun khelega

भारत-ऑस्ट्रेलिया आज के मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे

 दोस्तो, दूसरे टी ट्वेंटी मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे आई दोस्तो जानते हैं। यहां तो पहले टी ट्वेंटी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 208 रनों के टारगेट को आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर हासिल किया और भारत की टीम ने इस टवंटी सिरीज में एक जीरो की बढ़त बना ली। ऐसे में दोस्तो भारत की टीम दूसरा टी ट्वेंटी में जीतेगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच 2023

तो फिर दोस्तो भारत की टीम इस टी टी सीरीज में दो जीरो से आगे हो जाएगी। और दोस्तो भारत की टीम की पूरी यही उम्मीद रहेगी की वह इस मुकाबले को भी जीते। जहां भारत ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी ट्वंटी मैच 26 नवंबर को होगा और दोस्तो इस मैच की टाइमिंग भी शाम के 07:00 बजे की रहेगी और 

दोस्तो यह मुकाबला त्रिवेंद्रम पुरम में खेला जाएगा। अब दोस्तो बात कर ले आप इस मैच को कहां पर देख पाएंगे तो आपको यह मुकाबला जियो सिनेमा ऐप पर देखने को मिलेगा और टीवी पर स्पोर्ट सिटी चैनल पर यह मुकाबला आएगा। अब दोस्तो बात कर लें इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है तो हम आपको बता दें।

कल के मैच में कौन कौन खेलेगा 2023

भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड के साथ जयसवाल दिखाई देंगे। जाधव तो ऋतुराज गायकवाड तो पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे और उन्हें एक भी गेंद का सामना नहीं किया था तो इसके बाद जयसवाल इस मैच में खेलेंगे।

india australia t20 match playing 11;india vs australia match playing 11,cal ka match,india vs australia match playing 11,cricket watchers,aaj ka india,australia match,india australia 2nd t20 match playing 11 india vs australia live match today aaj ka india australia match

 जहां जयसवाल का प्रर्दशन पहले मैच में शानदार रहा था लेकिन वह 22 रन बनाकर काफी जल्दी आउट हुए थे तो तीसरे नंबर पर ईशान किशन इस मैच में खेलते दिखाई देंगे। जहां इशान किशन ने भारत की तरफ से पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन करा था और 58 रनों की शानदार पारी खेली थी तो इसके बाद कप्तान सूर्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। जहां सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

 उन्हें 42 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली थी तो इसके बाद तिलक वर्मा पांचवें नंबर पर खेलेंगे। लेकिन तिलक वर्मा पिछले मैच में काफी फ्लॉप रहे थे। केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। तो इसके बाद दोस्तो छठे नंबर पर रिंकू सिंह खेलेंगे या दोस्तों रिंकू सिंह ने पिछले मैच में भारत को आखरी में खड़े होकर जीत दिलवाई थी और वह 22 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे तो सातवें नंबर पर अक्षर पटेल इस मैच में खेलेंगे। जहां अक्षर पटेल ने पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। 

आज के मैच में कौन-कौन खेल रहा है

दोस्तो आठवें नंबर पर रवि बिश्नोई इस मैच में खेलेंगे। जहां भारत को पहली सफलता बिश्नोई ने दिलवाई थी, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे।

 उन्होंने अपने चार ओवर में 54 रन लुटाए थे तो इसके बाद अर्शदीप सिंह इस मैच में खेलेंगे। जहां अर्शदीप सिंह भी पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे। तो दोस्तो इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में खेलेंगे। जहां प्रसिद्ध कृष्णा को पिछले मैच में एक विकेट तो हाथ लगी थी लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 50 रन भी दिए थे। 

तो दोस्तो ग्यारवें नंबर पर मुकेश कुमार इस मैच में खेलते दिखाई देंगे। जहां मुकेश कुमार ने पहले टी ट्वेंटी मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करी थी और वह काफी किफायती भी रहे थे। ऐसे में दोस्तो दूसरे टी ट्वेंटी मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह दिखाई देगी।

Post a Comment

0 Comments

Ads Area