आईपीएल मैच कैसे फिक्स होते हैं | Are ipl matches fixed,IPL is fixed proof

इस पोस्ट मे हम विस्तर से बताने वाले हैं are ipl matches fixed,IPL is fixed proof,क्या आईपीएल के खेल फिक्स होते हैं?,How to detect fixed cricket match,Kya IPL Ka Match Fix Hota Hai,ipl देखना छोड़ दोगे,kya IPL fix hota hai इसलीए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें। 

Are ipl matches fixed: आजकल आईपीएल चल रहे हैं। ठीक है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि जो आप आईपीएल के मैच देखते हो वह फिक्स होते हैं। अगर इसका सीधा सा आंसर दूं तो? हां आप जितने भी आईपीएल के मैच देखते हो ना वो लिटररी फिक्स होते हैं। वैल आखिर ऐसा किया जाता है। आइए इस बात को थोड़ा डिटेल में जानते हैं। 

आईपीएल मैच कैसे फिक्स होते हैं | Are ipl matches fixed,IPL is fixed proof

क्या आईपीएल के खेल फिक्स होते हैं?

क्या आईपीएल सच में फिक्स होता है? देखो आईपीएल एक ऐसा त्योहार है जो हर साल आता है। ठीक है लेकिन क्या आपको पता है कि जो आप आईपीएल के मैच देखते हो वो एक्चुअल में फिक्स होते हैं। अब आप सभी के मन में खयाल आया होगा कि आईपीएल के सारे मैच फिक्स होते हैं। 

देखो कुछ बड़े बड़े मैच होते हैं जो एक्चुअली मैच फिक्स कराए जाते हैं। अब बड़े बड़े मैच से आप समझ गए होंगे। ठीक है, ठीक है। समरिया। 

अब एक और कोई शंका। आईपीएल के सारे प्लेयर फिक्स होते हैं। वैल इसके आंसर ना दो तरीके से निकल कर आते हैं। कभी कभी तो ऐसा होता है कि पूरी टीम को खरीद लिया जाता है। 

ठीक है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है। ना सिर्फ एक प्लेयर को खरीदा जाता है लाइक उससे यह कह दिया जाता है कि यार तुम इस बैट्समैन को फुलटॉस डाल दो या इस बैट्समैन को तो फ्री डाल दो। 

मतलब इस तरीके से बॉलर को खरीदा जाता है। ठीक है लेकिन कभी कभी यह सीन होता है ना कि पूरे प्लेयर को ही खरीद लेते हैं। और देखो ये तो सिर्फ आईपीएल की बात है। 

आईपीएल ही नहीं बल्कि ऐसी कई चीजें फिक्स की जाती हैं। यार आपको पता भी नहीं होगा जो इंडियन आइडल आप देखते हो ना वह भी एक्चुअली मैच फिक्स कराया जाता है यार। और जो आप बिग बॉस देखते हो ना वह भी एक्चुअली में फिक्स ही होता है। 

वह लोग हमें यह बताते हैं कि यार इनको इतने वोट मिल गए इनको इतने वोट मिल गए। लीडर सब फेक होता है यार। एक्चुअली मैं हम एक फेक दुनिया में रहते हैं। यह तो आई बाहर की बात, लेकिन आईपीएल की बात करते हैं थोड़ी सी और। 

आईपीएल को आखिर फिक्स क्यों किया जाता है।

वैसे हमारे लिए आईपीएल को फिक्स क्यों? यही सोच रहे हो। वैल देखो यहां चलता है ना टीआरपी का गेम। एक्चुअली मेरा देखो ऐसा सीन रहता है कि जिस टीम के सपोर्टर ज्यादा होते हैं, जैसे मान लो कि दो टीम का मैच चल रहा। ठीक है। अब पहले टीम को चाहने वाले बंदे कम हैं और दूसरी टीम को चाहने वाले बंदे ज्यादा। 

ठीक है अब देखो इसमें ऐसा किया जाता है ना कि जिस टीम को चाहने वाले ज्यादा हैं उसी को जिता दिया जाता है। ऐसा हर मैच में नहीं होता है। ठीक है और यह भी नहीं है कि जिसमें ज्यादा चाहने वाले हैं कि उन्हीं को जिता दिया जाता है। 

और कभी कभी ऐसा भी होता है कि यार जिनको कम चाहने वाले हैं उसको भी जिता दिया जाता है पर होता सब फिक्स ही है। 

मैच को फिक्स कराता कौन है? 

अगर हम अमीर हैं तो क्या हम भी आईपीएल को फिक्स करा सकते हैं? वेल देखो इसका आंसर ना है क्योंकि सिर्फ एक ही बंदे के कहने मैंने पूरी टीम को नहीं खरीदा जाता है। अब देखो एक और तरीके की फिक्सिंग होती है उसको भी थोड़ा ध्यान से सुनना। 

अब देखो कभी कभी ऐसी फिक्सिंग होती है कि दो टीम का मैच चल रहा। ठीक है। अब देखो एक टीम के मैनेजर ने दूसरी टीम के प्लेयर खरीद लिए। ऐसा भी होता है जैसे मान लो किसी टीम में एग्जाम्पल नहीं दूंगा।

Are ipl matches fixed:  पहले टीम के मैनेजर ने दूसरी टीम के प्लेयर को खरीद लिया तो ऐसे में फिक्सिंग होती है। ठीक है बाकी देखो एक लास्ट सुझाव मैं आपको देना चाहूंगा। 

देखो जब आप आईपीएल देखते हो। इस पोस्ट  को पढ़ने के बाद आप भी सोचेंगे कि आईपीएल नहीं देखते हैं। इसके बाद क्योंकि आईपीएल फिक्स होता है ठीक है लेकिन ये गलत है। 

आप। एक्चुअली मैंने आईपीएल को सिर्फ इंटरटेनमेंट के मकसद से देखो और ऐसा जब आप उसको इंटरटेनमेंट के मकसद से देखोगे ना तो आपको देखने में बहुत मजा आयेगा। बाकी अगर 

आप इन चीजों के खिलाफ हो ना तो आप मुझे कॉमेंट करके बताना और आपको आईपीएल में कौन सी अच्छी टीम लगती है मुझे कॉमेंट करके बताना। मेरी फेवरेट टीम तो आरसीबी है।हंसते चेहरे मतलब नहीं करने की तकलीफ नहीं होती। मतलब अंदर की तकलीफ डील करना है। बिल्कुल सही।

Post a Comment

0 Comments

Ads Area