IPL 2024 Auction की तारीख और जगह का ऐलान! तो क्या भारत में नहीं होगा IPL 2024? 'इस' देश में संभावना!

IPL 2024 Auction


IPL 2024 Auction Kab Hoga: महासंग्राम यानी टाटा आईपीएल ट्वेंटी फोर का इंतजार सभी भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और ऐसे में बीसीसीआई और आईपीएल  2024 में पार्टिसिपेट करने वाली 10 की 10 टीमें फिलहाल पूरी तरह से जोरो शोरों से आईपीएल के नेक्‍स्‍ट एडिशन के लिए अपनी तैयारियों में जुटी है।

 और अभी हाल ही में बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के बीच एक बहुत ही बड़ी मीटिंग देखने को मिली। इस मीटिंग के बाद आईपीएल 2024 की नीलामी की रिकॉर्डिंग बीसीसीआई ने काफी सारे बड़े बड़े अपडेट्स को रिवील किया है और इस पोस्ट में हम इस मीटिंग में लिए गए सभी डिसीजन को वन बाई वन बिलकुल अच्छी तरह से एनालिसिस करेंगे 

और जानेंगे कि किस तारीख को कौन से वेन्यू में कितने बजे से। आईपीएल 2024 की नीलामी होने वाली है। आईपीएल 2024 की ट्रेड विंडो पर क्या अपडेट आया है और कब से आईपीएल 2024 का आगाज होगा। यानि जितने अपडेट्स इस मीटिंग के बाद देखने को मिले हैं उन सभी अपडेट्स को वन बाई वन। इस पोस्ट बिल्कुल अच्छी तरह से डीपली एनालिसिस करने वाले हैं। 

IPL 2024 Auction की तारीख और जगह का ऐलान! तो क्या भारत में नहीं होगा IPL 2024? 'इस' देश में संभावना!


इसीलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें । तो दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि आईपीएल 2024 की रिकार्डिंग आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की यह सबसे बड़ी मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में पाँच बहुत ही बड़े फैसले। हमें आईपीएल 2024 की रिकार्डिंग देखने को मिले हैं। चलिए सभी डिसीजंस के बारे में डिस्कशन करते हैं। तो दोस्तों पहला अपडेट निकलकर आया है आईपीएल दो हज़ार रिटेंशन को लेकर।

किस तारीख को आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी करेगी?

 BIG UPDATE on START DATE of IPL 2024: आपको बताना चाहूंगा बीसीसीआई ने यह कन्फर्म कर दिया है कि फर्स्ट वीक नवंबर में ही आईपीएल  2024 के सभी रिटेन संस घोषित कर दिए जाएंगे और टेंटेटिव डेट की बात करते हुए ऐसा ही बताया जा रहा कि 5 नवंबर या फिर 6 नवंबर इन दोनों में से किसी एक तारीख को आईपीएल दो हज़ार 24 के लिए सभी प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट हमें देखने को मिल जाएगी। उसके बाद करते अगले अपडेट के बारे में। 

तो अपडेट निकलकर आ रहे। आईपीएल दो हज़ार 24 की ऑक्सन डेट को लेकर जहां बीसीसीआई ने काफी टाइम पहले ही एनाउंसमेंट कर दी थी कि अबकी बार होने वाली नीलामी मिनी ऑक्शन होने वाली है। जहां पर सभी टीमें अपने स्‍क्‍वायड से कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है। लगभग 72 या फिर 74 खिलाड़ियों में पार्टिसिपेट कर रही 10 की 10 टीमों से रिलीज होते हुए नजर आने वाली हैं और ऐसे में सभी को नीलामी की डेट का इंतजार था तो इसके ऊपर में फाइनल डिसीजन देखने को मिल गया।

IPL Auction 2024 Date And Time

 जहां पर बीसीसीआई ने कन्फर्म कर दिया है कि लास्ट वीक दिसंबर में हमें आईपीएल 2024 की नीलामी देखने को मिलेगी। दो टेंटेटिव डेट्स यहां पर खुद बीसीसीआई ने रिवील की है। जहां पर 25 दिसंबर या फिर 26 दिसंबर इन दोनों में से किसी एक तारीख को हमें आईपीएल 2024 की नीलामी देखने को मिलने वाली है। 

उसके बाद बात करते अगले अपडेट के बारे में तो अपडेट यहां पर निकलकर आ रहा है। नीलामी के वेन्यू और टाइमिंग को लेकर टाइमिंग बिल्कुल सेम रहने वाली है। जहां पर भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ 02:00 बजे के आसपास नीलामी का आगाज होने वाले कि वेन्यू क्या होगा दो वेन्यू फिलहाल बताए जा रहे हैं। 

IPL 2024 Auction की तारीख और जगह का ऐलान! तो क्या भारत में नहीं होगा IPL 2024? 'इस' देश में संभावना!

जहां पर मुंबई या फिर बैंगलोर। इन दोनों में से किसी एक वेन्यू पर हमें यह जो आपके आईपीएल दो हज़ार 24 के ऑक्शन देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन वेन्यू को लेकर फिलहाल थोड़ा सा कन्फ्यूजन जारी है। 

जिसके चलते नेक्स्ट मीटिंग में फाइनल वेन्यू को भी डिसाइड कर लिया जाएगा। उसका। हम बात करते अगले डेट के बारे में तो डेट निकल कर आ रहे। आईपीएल 2024 की सेकेंड ट्रेड विंडो को लेकर जहां पहली ट्रेड विंडो ऑलरेडी खत्म हो चुकी। जहां पर किसी भी टैब का कोई भी ट्रेड हमें आईपीएल की टीमों के बीच देखने को नहीं मिला। लेकिन बीसीसीआई ने कन्फर्म कर दिया है

कि आईपीएल दो हज़ार 24 की नीलामी के जस्ट बाद आईपीएल दो हज़ार 24 की सेकेंड ट्रेड विंडो चालू हो जाएगी। जहां पर हमें टीमें खिलाड़ियों को आपस में ट्रेड करती हुई नजर आ सकती हैं। उसके बाद बात करते ब्रेड के बारे में तो अपडेट निकलकर आ रहे। 

आईपीएल दो हज़ार 24 की स्टार्टिंग डेट को लेकर कब होगा आईपीएल का आगाज यह भी सबसे बड़ा सवाल है। क्योंकि यहां पर आईसीसी ने स्पेशल विंडो जारी कर दिया। लगभग ढाई महीने की विंडो यहां पर बीसीसीआई को मिल गई। ऐसे में सोर्स जैसा क्लेम कर रहे हैं कि 26 मार्च या फिर 28 मार्च। इन दोनों में से किसी एक तारीख को आईपीएल दो हज़ार 24 का आगाज हो जाएगा। 

जो सीरियसली एक बहुत बड़ी खबर सभी आईपीएल फैंस के लिए निकलकर आई है। तो तो ये पाँच बहुत ही बड़ी खबरें। आज आईपीएल की रिकार्डिंग देखने को मिली है। इन पांचों खबरों पर आपकी ऑपिनियन सभी कमेंट बॉक्स में जरूर देना अपनी राय। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Ads Area