IPL 2024 Auction: ये 10 बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2024 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद भी खेलेंगे

 10 Big Players Will Play in IPL 2024 : दोस्तो, आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ढाई 100 करोड़ रुपए में हमें 80 खिलाड़ी आप पर बिकते हुए दिखे थे। इसके अलावा यहां पर 260 खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे थे। 260 यहां पर अनसोल्ड खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी ipl 2024 के एडिशन में एंट्री हो चुके। आपके इस पोस्ट में इन दसों खिलाड़ियों के नाम और उनकी टीम बताई जाएगी। 

are pakistani players allowed in ipl 2024 what are the new teams in ipl 2024 can rcb win ipl 2024 can abd play ipl 2024 ms dhoni can play ipl 2024 who can win ipl 2024 has ipl 2024 auction ended has ipl 2024 auction started has ipl 2024 started is ipl 2024 auction done is ipl 2024 auction ended is ipl 2024 auction over is ipl 2024 in dubai is ipl 2024 in india is ipl 2024 mega auction is ipl 2024 out of india is ipl 2024 started is ipl 2024 in pune ipl 2024 csk 2024 ipl match

10 बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2024 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद भी खेलेंगे

इन 10 खिलाड़ियों में सबसे पहले नंबर पर यहां पर करंट नाम आता है जो इस प्रकार है -

1. फिल सोल्ड

फिल सॉल्ट जिनकी आप डेढ़ करोड़ राइजिंग थी, ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे। किसी भी टीम ने इन पर इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। पिछली दो इनिंग्स में ये दो शतक जड़ चुके। हालांकि रिप्लेसमेंट के तौर पर इनका फिल्माना ऑलमोस्ट कन्फर्म है।

 जहां पर टीमों के पास अभी भी काफी पर्स बचे स्पेशली आरसीबी की टीम इनको यहां पर रिप्लेसमेंट के तौर पर ले सकती। आरसीबी की टीमें ईवन रिजर्व में भी इनको ले सकती। 3 करोड़ के आस पास आरसीबी का पैसा बचा तो डेढ़ करोड़ आरसीबी की टीमें इनमें इन्वेस्ट कर सकती। 

2. सरफराज खान 

युवा बल्लेबाज सरफराज खान यहां पर अनसोल्ड रहे थे। हालांकि केवल 20 लाख इनकी प्राइसिंग और ये भी रिप्लेसमेंट के तौर पर या फिर रिजर्व के तौर पर मिल पाएंगे। ऑलमोस्ट कन्फर्म पंजाब में या फिर मुंबई में या फिर राजस्थान में किसी भी टीम में आ सकते हैं। टीमों के पास अब भी इनके पास पर्स बचा है। 

तो कुल मिलाकर सरफराज खान का भी एक तरीके से आना पूरी तरीके से कन्फर्म है। इसके बाद नाम आता है जोश हेजलवुड का तो हेजलवुड की 2 करोड़ बेस प्राइस थी और आईपीएल में अप्रेल में ये अवेलेबल नहीं होंगे। मई के महीने में अवेलेबल इस वजह से अनसोल्ड रहे और आरसीबी इसी चीज का फायदा उठा सकते। 

आरसीबी की टीम मई के महीने में इनको रिजर्व में बुला सकती, रिप्लेसमेंट बुला सकती। आरसीबी बताई और ये टीम प्लेऑफ तक में क्वालीफाई करेगी या फिर अच्छा गिरगिट खेलेगी

 3. हेजलवुड 

हेजलवुड को लेकर आरसीबी की टीम एक अच्छी चाल चल सकती। इनका काफी अच्छा यूज कर सकती हैं और मोस्टली आईपीएल में ही आईपीएल खेलते हुए दिखी और आरसीबी की टीम में शायद आते हुए दिखे। इसके बाद नाम आता है तबरेज शम्सी का तो तबरेज शम्सी जोकि यहां पर काफी क्वालिटी के स्पिनर हैं। 

ये भी अनसोल्ड रहे थे। हालांकि इनकी भी आईपीएल में एंट्री ऑलमोस्ट कन्फर्म 50 लाख। इनकी बेस प्राइस से कोई ना कोई टीम कन्फर्म रूप से इनको रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाएगी। आईपीएल में मैं यहां पर मोस्ट लाइक ली खेलते हुए दिखेंगे यह पूरी तरीके से थे।

4. स्टीवन स्मिथ 

इसके बाद इस लिस्ट में यहां पर नाम आता है स्टीवन स्मिथ का तो स्टीवन स्मिथ भी यहां पर ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। स्पेशली केवल 20000000 की बेस प्राइज से और रिसेंटली इनका बिगबैश में और बाकी लीगों में टी ट्वेंटी में अच्छा प्रदर्शन रहा। इसके बावजूद ये अनसोल्ड रहे थे। ले

किन यहां पर इनका रिप्लेसमेंट के तौर पर आना काफी हाइली यहां पर चांस क्रिएट करता है। कुछ टीमें तो यहां पर इनके एक्सपीरियंस की वजह से भी इनको देख सकती है। इस वजह से या तो रिप्लेसमेंट या फिर रिजर्व के तौर पर या आईपीएल में आ जाएंगे तो आईपीएल में इनकी एंट्री भी यहां पर ऑलमोस्ट हालफिलहाल में तय लग रही। इसके बाद नाम आता है करूण नायर का तो 50 लाख बेस प्राइस के साथ भी करुण नायर अनसोल्ड रहे थे।

 5000000 की बेस प्राइज में इन पर किसी भी टीम ने इंटरेस्ट श्योर नहीं किया था। हालांकि इसके बावजूद ये यहां पर आईपीएल में आएंगे। पूरी तरीके से अपना कन्फर्म लग रहे स्पेशल इंडियन विकल्प ये है और डोमेस्टिक इनका अच्छा रहता है तो रिप्लेसमेंट या फिर रिजर्व के तौर पर ये आ जाएंगे।

स्पेशली पंजाब की टीम इनको देख सकती, चेन्नई भी देख सकती है। इसके अलावा कोलकाता की टीम भी इनको देख सकते। कोलकाता में भी अभी स्लॉट अवेलेबल है तो ये टीम भी इनको देख सकती। 

5. आदिल रशीद 

इसके बाद नाम आता है आदिल रशीद का तो आदिल रशीद की दो 2 करोड़ बेस प्राइस थी और जब इनका नाम आया था तब तक यहां पर ऑलमोस्ट सभी टीमों ने अपने स्पिनर्स यहां पर फुलफिल कर लिए थे। इसी वजह से इसी वजह से किसी भी टीम ने इनको नहीं लिया था। 

लेकिन गारंटी पर आरसीबी की टीम को एक स्पिनर की नीड है जहां पर तरंगा के जाने के बाद शायद आदिल रशीद को रिजर्व या फिर बैकअप के तौर पर या फिर रिप्लेसमेंट के तौर पर ये टीम अपनी टीम में बुला ले तो आदिल रशीद का भी आरसीबी में जाना है जो ना तो यहां पर ऑलमोस्ट कनफर्म यहां पर लग रहा। 

6. केशव महाराज 

साउथ अफ्रिका के ऊपर बेस्ट स्पिनर केशव महाराज भी अनसोल्ड रहे थे। हालांकि इनके भी यहां पर रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल में आने के काफी अधिक चांस हुए। ये भी यहां पर आईपीएल में हमें मोस्टली के लिए शायद रिप्लेसमेंट के तौर पर आते हुए दिखे और 5000000 की केवल इनकी प्राइजिंग तो 5000000 में कोई भी टीम इनको ले लेगी। 

किसी भी टीम को कोई भी समस्या नहीं होगी। इसके बाद नाम आता है यहां पर ईश सोढी का तो यहां पर न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढी जोकि यहां पर ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। यहां पर राजस्थान की टीम इनके साथ क्यूरी कर दी। 

राजस्थान को एक स्पिनर के नेट स्पेशली यहां पर राजस्थान के पास ऑलरेडी स्पिनर। लेकिन ऐसे स्पिनर की नीड जोकि यहां पर इस टीम के लिए यहां पर इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर यूज हो सके तो राजस्थान की टीम के साथ इनक्वायरी करिए। 

तो राजस्थान में इस सोढ़ी शायद यहां पर देखने को मिल जाए तो ये खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बावजूद आईपीएल 2024 के एडिशन में इनमें से सेवंथ परसेंट खिलाड़ी में खेलते दिखेंगे। 

अंतिम बात - IPL 2024 Auction

वैसे आप कमेंट करके बताये आप इनमें से कौनसे खिलाड़ी को आईपीएल में देखना चाहता। आप अपनी फेवरेट टीम में इनमें से कौन से खिलाड़ी को देखना है तो आप कमेंट जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments

Ads Area