cricket out rules in hindi: IPL 2024 से पहले Cricket में Out होने के 11 Rules जानिए

Cricket Me Kitne Prakar ke Out Hote Hai, एक बल्लेबाज कितने तरीको से आउट हो सकता है, क्रिकेट में कितने प्रकार के आउट होते हैं?

जानिए क्रिकेट में कितने प्रकार के आउट होते हैं?

cricket out rules in hindi: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक विवाद हो गया। बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम हेंडल द बॉल हो गए और उनको पवेलियन जाना पड़ा। 

यानी कि हैंडल द बॉल का बड़ा सिम्पल मतलब होता है कि आपने बॉल को खेला। बॉल नीचे गिरी और बॉल कहीं पर भी जा रही हो और आपने अपने हाथ से उस बॉल को रोक दिया तो उसको हैंडल द बॉल कहा जाता है। 

यह तो एक नियम है आउट होने का। लेकिन क्या आप जानते हैं? एक नहीं 11 तरीकों से एक बल्लेबाज आउट हो सकता है। जी हां, आपने सुना होगा रन आउट होता है। 

लेकिन आउट होने के क्रिकेट में कुल 11 नियम हैं जो इस पोस्ट में आज मैं आपको समझाने वाला हूं कि क्या क्या नियम से एक बल्लेबाज आउट हो सकता है।

क्रिकेट में कितने प्रकार के आउट होते हैं?

1.टाइम आउट नियम:- 

देखिए सबसे पहला नियम तो टाइम आउट नियम है यानी कि जो आजकल बहुत लेटेस्ट चला है।  2023 वर्ल्डकप ने जिस तरह से एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया यानी कि तय समय रहते हुए गेंद को फेस करने के लिए रेडी नहीं थे 

तो वह टाइम आउट दिया गया। इस नियम की पिछले एक डेढ़ महीने में काफी ज्यादा चर्चा हुई है। तो याद रखिएगा। यह एक नियम हो गया। उसके बाद ऑब्सट्रक्टिव टू फील्ड 

ऑब्सट्रक्टिव टू फील्ड क्या होता है?

आपको याद होगा इंजमाम एक बार ऑब्सट्रक्टिव फील्ड गए थे। जैसे एग्जाम्पल क्या हुआ कि एक बल्लेबाज ने शॉट खेला और जो गेंद थी सामने गेंद गेंदबाज की तरफ चली गई। 

गेंदबाज ने गेंद को उठाया और विकेट पर थ्रो करना चाहा। मान लीजिए वह बल्लेबाज फील्ड क्रीज के अंदर भी था लेकिन अगर उसने गेंद को अपने बैट से रोक दिया, हाथ से रोक दिया तो उसको ऑब्सट्रक्टिव टु फील्ड कहा जाता है। यानी कि आपने फील्ड को एब्स्ट्रैक्ट किया और आप आउट दे दिए जाएंगे।

2. डबल हिट नियम

दूसरा नियम उसके बाद डबल हिट यानी कि वह लगान वाला या दोगुना लगान में जो आते थे। दाढ़ी वाले बाबा कैसे खेलते थे? 

बॉल क्योंकि बॉल आती थी। पहले बॉल ही टकरा फिर टक करके मारते थे। यानी कि अगर आपने एक गेंद को दो बार मारा यानी कि एक बॉल आई, आपने उसको पहले हल्का सा करा फिर उसी पर तेजी से मार दिया। 

तो इसको कहा जाता है डबल हिट और यह क्रिकेट नियम में आउट आप करार दे दिए जाएंगे। 

3.हिट विकेट

यह तीसरा नियम है आगे बढ़ते हैं। हिट विकेट, हिट विकेट। तो आपको पता होगा कि जैसे मान लीजिए आप बॉल फेस करने के लिए रेडी हैं। बॉल खेलने लगे। 

बॉल आई और आपने एकदम से शॉट मारने की कोशिश की और उस दौरान जो आपका बैट था वह पीछे के स्टंप्स पर लग गया। विकेट पर लग गया तो आप आउट हो जाएंगे। हिटविकेट बहुत आसान नियम सबको बता उसका रनआउट रनआउट सिंह ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं कि अगर आप रन लेने के दौरान क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और आपकी खिल्लियां उखड़ गई तो रनआउट हो जाते हैं। 

उसके बाद मान कटिंग मानकर थोड़ा समझा देता हूं आपको कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर मांग खड़ी होती है कि जैसे मान लीजिए आप नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हैं और गेंदबाज आया लेकिन आप क्रीज से धीरे धीरे बाहर जा रहे हैं तो गेंदबाज आएगा और उसने आपको देखा कि आप क्रीज से भरे तो आपकी विकेट छुड़ा देगा और मानकर आप आउट हो जाएंगे। 

इसके ऊपर भी काफी विवाद हो चुका है। उसका एलबीडब्ल्यू यह सिंपल नहीं है। सभी को पता है कि आप गेंद खेलने के रेडी हैं। गेंद आपने खेली, गेंद आपके बैट पर नहीं लगी। बैट आपका पीछे था। 

सीधे आकर पैड पर लग गई। तब एलबीडब्ल्यू हो जाएंगे। बिफोर विकेट यह सब नियम सबको पता है। उसके स्टंप के पीछे विकेट कीपर खड़ा होता है। विकेट के आपने गेंद खेली और आपने मारने के लिए बढ़े और आपका एक पैर आगे बढ़ा। 

दोनों पैर। मतलब आपके जो रेखा है उससे आगे निकल गए। जो क्रीज है उससे आगे निकलकर कीपर ने गेंद को लिया और आपकी विकेट छुड़ा दी तो आप स्टंप हो जाएंगे।

4. कैच आउट

उसके बाद कैच आउट। बहुत आसान नियम शॉट खेला। कहीं पर भी कैच लिए। किसी ने भी आपकी बॉल को डायरेक्ट पढ़ लिया। कैच कर लिया। टप्पा लगने से पहले डायरेक्ट पकड़ लिए तो कैच आउट हो जाएंगे। 

उसके बाद बोल्ड। बहुत सिंपल। सबको पता होगा शॉट खेलने गए गिल्लियां खड़ी की बॉल सीधा आपके जाकर विकेट पर लगी तो बोल्ड हो जाएंगे और कुछ बच्चे हैंडल बॉल को हैंडल। बॉल की तो चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है। जो मुश्फिकुर रहीम ने किया। अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने क्या किया? मैं आपको समझाता हूं। मुशफिकुर रहीम रेडी थे। बॉल। उन्होंने बॉल को डिफेंस किया। 

बॉल उनके बैट पर लगी और पीछे की तरफ गई और उनको एकदम से लगा कि बॉल कहीं विकेट की तरफ ना आ जाए तो उन्होंने क्या किया। बॉल को हाथ से उधर कर दिया। 

हाथ से करके मार दिया। बॉल घर चली गई। अब ऐसे में आपको क्या करना था? जैसे मतलब मान लीजिए आप शॉट खेल रहे हैं। 

बॉल टप्पा लगी और मान लीजिए बॉल विकेट की तरफ आ रही है तो आप इसको बैट से नहीं रोक सकते। आप इसको अपने हाथ से नहीं रोक सकते। तब आपको अपना पैर लाना है। 

पैर से मार दीजिए बॉल को ऐसे जैसे चुपके चुपके मारता था। लातूर लातूर तो पैर से मारकर आप बॉल को हटा सकते तो मुशफिकर रहीम को मेरे साहब से क्या करना चाहिए था? 

जब उन्होंने आए बॉल खेले तो बॉल उनकी इस तरफ आ गई तो उनको पैर से मार देना चाहिए था बॉल को ताकि वैसे भी वह विकेट पर लग नहीं रही थी। लेकिन आपने हाथ मार दिया। हाथ मारना लाउड नहीं होगा। ऐसे में अगली बार थोड़ा दिमाग लगाएं और जो गेंद को वह हाथ से नहीं पैर से हटाएं।

Post a Comment

1 Comments

Ads Area