Dream11 Paise Deta Hai Kya: यहाँ देखें, क्या है सच

Dream11, Dream11 ki latest news, Dream11 Paise Deta Hai Kya, Dream11 se paise Kaise kamaen, Dream11 se paise Kaise Milta Hai, Dream11 se paise Milta Hai Ya FIR Nahin

    Dream11 Paise Deta Hai Kya: भारत में ड्रीम इलेवन, फैंटेसी गेम, माइटी इलेवन सर्कल ये सारे एप्लिकेशन खेल के जो आज का यूथ है ना, वो किस तरह से बर्बाद हो रहा इसके बारे में बात करेंगे आपको। कैसे ड्रीम इलेवन फ्रॉड करता है? मेरी पिछली पोस्ट अगर आपने देखी होगी तो समझा होगा। 

    बहुत से लोगों ने गालियां दी भरभर के। बहुत से लोगों को समझ में भी आया कि एक्चुअल में होता क्या है? कैसे ये काम करता है। तो दोस्तो यहां पर Dream11  आपके साथ बिल्कुल बहुत बुरी तरह से फ्रॉड करता है और इसके बारे में मैंने पिछले पोस्ट में बताया था। आप उसको देखिए जाकर यहां पर  Dream11 कैसे काम करता है वो भी मैंने बताया था। यहां का यूथ आज की डेट में शॉर्टकट चाहता है कि किसी तरह से हमें शॉर्टकट मिल जाए। हम एक शॉर्टकट अपनाकर ₹1 करोड़ जीत जाएं और फिर हमारी लाइफ सेटल है और इस लालच में वो अपना सारा पैसा रोज बर्बाद करता। 

    अपना माइंड सेट कई अपने कैरियर में ना लगाकर वो उस टीम इलेवन, ड्रीम इलेवन उस तरह के फैंटेसी ऐप में अपना दिमाग लगाता है और अपना पूरा टाइम बर्बाद करता है उस ऐप में। अब आप सोचिए कि कैसे वो उसमें पैसे लगाकर जीत पाएगा, कैसे उसमें वो आगे बढ़ पाएगा। सोचो अपना पूरा माइंड वहां पर अगर उसका लगा है तो वो अपना कैरियर में आगे कैसे बढ़ेगा?

    App का नाम Dream11
    स्थापना2008
    फर्स्ट रैंक प्राइस2 Crore
    App Size 31MB
    मलिक का नामहर्ष जैन, भावित शेठ और वरुण दगा
    देशIndia

    Dream11 Paise Deta Hai Kya

    आज का युवा आज का जो भारत का युवा है वो चाहता है कि भाई हमें कोई ऐसा शॉर्टकट मिल जाए। हमें ऐसे शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने वाली प्रक्रिया बहुत दिन नहीं चलती। इसलिए मैं आपको समझाना चाहूंगा भाई इन ऐप से बिल्कुल दूर रही है। आप 1 करोड़ जीत जाएंगे। 

    इसके बाद आपका मन कहीं और नहीं लगेगा। सिर्फ उसी ऐप में लगेगा। उसी एप्लीकेशन में ही लगेगा। जुआ में लगेगा कि मैं किसी तरह का सट्टा खेलूं। कहीं मैं पैसे फंसा दूं और वो आपने वो कहानी सुनी होगी ना जब केबीसी में एक भाई था। 

    Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

    उन्होंने ₹7 करोड़ जीते थे और केबीसी में ₹7 करोड़ जीतने के बाद आज वो बंदा दूध बेच रहा है। सुशील कुमार नाम था उनका तो भाई शॉर्टकट तरीके से जो पैसे कमाए जाते हैं वो ज्यादा दिन नहीं चलते। इसलिए मैं आपको बताना चाहूंगा। 

    ड्रीम इलेवन बहुत बुरी तरीके से आपके साथ फ्रॉड करता ही करता है। अब देखो ड्रीम इलेवन में क्या होता है। 10000000 की जहां बात आती है वो अमाउंट कोई नहीं जीत पाता। 1 करोड़ जो अमाउंट होता है वो कंपनी के बंदे ही जीत लेते हैं। कंपनी खुद अपनी आईडी बनाकर लगा देती है और उसी का ऐप है। भाई तो अपनी कोडिंग करके अपना सिस्टम बना लेता है। 

    क्या dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

    आप लोग अगर जीत रहे होंगे तो कंपनी अपनी खुद ब खुद टीम क्रिएट करके एक दो पॉइंट बढ़ाकर अपनी आईडी में ₹1 करोड़ जितवा लेगी और बाकी पैसा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा वो लोगों में आता है। मैं ये नहीं कहता कि कोई इसमें जीतता नहीं है, कोई उसमें पैसे जीत नहीं पाता। जीतते हैं ड्रीम इलेवन में लेकिन हजार, 2000, 3000, एक ₹1 लाख तक जीत लेते हैं। 

    उससे ज्यादा वाला जो एमाउंट रहता है वो कंपनी जीतती है। वो कंपनी के बंदे जीतते हैं। हां, आप डेली न्यूज में सुनते हैं अभी कोई बिहार का बंदा था वो ₹1 करोड़ जीता था उसको न्यूज में बड़ा बताया कि न्यूज में भी ₹1 करोड़ जीत गया। 

    Dream11 सच है या झूठ

    तो भाई डेली जब इतने सारे कॉन्टेस्ट होते हैं, डेली लोग ₹1 करोड़ जीतते हैं तो उन सब की न्यूज क्यों नहीं आती है। डेली उन सबका न्यूजपेपर में क्यों नहीं छपता? क्योंकि ऐसे कोई लोग एडजस्ट नहीं करते। ऐसे कोई लोग जीतते ही नहीं हैं। कोई कोई एक दो बंदे जीत जाते हैं। उनकी न्यूज को बहुत वायरल कर दिया जाता है कि वहां उसने ₹1 करोड़ जीता और इस बंदे ने ₹1 करोड़ जीता। 

    लेकिन ये पुरानी न्यूज रहती है। रोज ऐसा नहीं होता। रोज ऐसा हो कि भाई रोज या आज यहां का बंदा जीता, जहां का बंदा जीता, आज वहां का बंदा ₹1 करोड़ जीता। तब तो समझ में पिछली वीडियो बनाया था। तो स्क्रीन शॉट चिपका रहे थे लोग उसमें कि वहां ये देखो ₹1 करोड़ बिहार के बंदे ने जीता है। 

    क्या मैं Dream11 जीत सकता हूं

    ₹1 करोड़ बिहार के इस बंदे ने जीता है। उसका बकायदा इंटरव्यू हुआ। खूब वीडियो वायरल हुई। फिर उसके बाद कहां गए। सब गोल हो गए। फिर इसके बाद और किसी का इंटरव्यू ऐसे आया कैसे? इसी तरह किसी और का वीडियो आया नहीं तो ये चीजें होती हैं। कंपनी खुद जीतती है। 

    वो इलेवन, सर्कल, टीम, इलेवन, सरकर इन सब चीजों से दूर रहने से ही आपका फायदा होगा क्योंकि आप उसमें जुड़े रहेंगे। आप उसमें खेलते रहेंगे। आपका माइंड सेट पूरी तरह से बर्बाद होते जाएगा और आप जो हैं एक जुआड़ी के प्रवत्ति के हो जाएंगे ऐसे गेम खेल खेलकर। 

    इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि ये ऐसे गेम्स, ऐसे फैंटेसी गेम्स से दूर रहें। जुए से दूर रहें। अपने कैरियर में फोकस करें कि हमको कुछ बनना है, हमें कुछ करना है। हम ₹1 करोड़ जीत लेंगे। उससे ना तो हमारी उससे जिंदगी नहीं चलने वाली। वो ₹1 करोड़ कब खत्म हो जाएंगे आपके पास पता नहीं और आप एक नशेडी, एक जुआरी प्रवत्ति के हो जाएंगे तो ये चीज मैं आपको समझाना चाहूंगा। 

    मैं Dream 11 में हर मैच कैसे जीत सकता हूँ?

    पिछली पोस्ट मैंने बताया था कैसे ड्रीम इलेवन आपके साथ फ्रॉड कर देता है। एक बार फिर से मैं आपको समझाता हूं मान कर चलो आपने टीम बनाई है और ऐसे 50,000 लोगों ने 49 ₹49 दिए। अब सोचो कितना पैसा ड्रीम इलेवन के पास पहुंच गया। अब इसके बाद जब गेम शुरू होता है, मैच शुरू होता है तो सबके प्वाइंट्स अलग अलग बनते हैं क्योंकि उसमें कैप्टन, वाइस कैप्टन ये सब चीजें बनानी पड़ती है। अब सोचो आपकी जब वो गेम चलता है तो कंपनी अपनी आईडी खुद क्रिएट कर सकती है। 

    एक बार में कंपनी अपनी खुद आईडी बनाकर रखती है। पहले से ही 10 15 आईडी बनकर रखती है कंपनी की। अब सोचो कंपनी जब आईडी बनाकर रखती है और जो बंदा अच्छे से प्ले करता है, जो बंदा अच्छे से खेलता है तो कंपनी अपनी ही आईडी को एडिट करके उन बंदों को सेट कर देती है अपनी आईडी में ताकि उनकी आईडी टॉप में चली जाए। 

    ऐसा होता है तो रोज कोई ₹1 करोड़ नहीं जीता। कभी कभी कोई कोई जीत जाता है कि हां। आज वहां जीत गया ताकि थोड़ी खबर भी वायरल हो कि यहां हार जीत तो रहे लोग खाना और बाकी ₹30, ₹40, ₹50, 100, 200, 500, 800, 900। 

    ऐसे लोग जीतते रहते हैं। ऐसा मैं नहीं कहता कि कोई जीतता नहीं है। जहां पर लॉन्ग एमाउंट की बात है कि 1 करोड़ जब कोई जीतता है तो वह कंपनी जीतेगी और 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख यह कंपनी जीतती है। बाकी उससे नीचे एमाउंट कंपनी देती है। 

    बांटती है भाई सब में जो उनकी आईडी के नीचे फंसते हैं। बाकी जो लंबा एमाउंट है, जो लांग अमाउंट है, कंपनी ही जीतती है। इस चीज की गारंटी है। तो आप इन सब चीजों से दूर रहें। मेरे ख्याल से। और अगर खेलना है आपको जुआ तो खेलिए फिर और जाकर ताश पत्ते। ये सब चीजें के लिए आप लगातार ₹49 आपको क्या आप कहते हैं?

    भाई हिंदुस्तान में बेरोजगारी है, लेकिन कहां बेरोजगारी है? 900 यहां पर तो रोज लोग दो 203 ₹300 इलेवन सर्कल, ड्रीम इलेवन सर्कल डेवलपमेंट में लगा लगाकर गवा देते हैं। कुछ ज्ञानी होंगे जो आके भी गाली देंगे कि तू नहीं जानता तेरे से कुछ नहीं बनता। तू रिवोल्यूशन के बारे में नहीं जानता।

    Disclaimer

    Dream11 एक जोखिमपूर्ण गेम है, जिसमें आपका बहुत सारा पैसा डूब सकता है. इसलिए, क्योंकि इस गेम में बहुत से लोग डूब चुके हैं, सावधानी से खेलें।


     ये सब चीजें तो बिल्कुल भरभर के गाली है तो कोई दिक्कत नहीं और ऐसे ही नशेड़ी चीजें करते रहो। आपका ही भविष्य जो है बिगड़ेगा। 

    आगे जाकर आपके साथ ही बुरा होगा। तो बस यहीं पर करते हैं। पोस्ट खत्म, खेलो और खेलो Dream11 और जीतो बस मिलते।

    Post a Comment

    0 Comments

    Ads Area