IPL 2024 Auction : KKR में होगी 5-5 तूफ़ानी खिलाड़ियों की एंट्री | KKR Target Players List

 IPL 2024 Auction: KKR की टीम में 5-5 तूफानी खिलाड़ियों की एंट्री आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए तैयार हो रही है। वह टीम जो आईपीएल दो बार जीती है। वह टीम जिसने गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 के लिए मेंटॉर बनाया है 


अब उस टीम ने भी आईपीएल की मिनी ऑक्शन के लिए अपनी तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर ली हैं। केकेआर की टीम ने उन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है जिन पर आईपीएल के मिनी ऑक्शन में जमकर बोली लगानी है। जमकर पैसों की बरसात करनी है। कौन से हैं वो पाँच खिलाड़ी जिनपर केकेआर की टीम जमकर बोली लगाएगी। पूरी डिटेल में आपको बताएंगे 

IPL 2024 Auction - KKR में होगी 5-5 तूफ़ानी खिलाड़ियों की एंट्री

हम बात कर रहे थे आईपीएल के मिनी ऑक्शन में। केकेआर में होगी पाँच पाँच तूफानी खिलाड़ियों की एंट्री। दरअसल केकेआर की टीम की बात करें तो उन्होंने कई सारे खिलाड़ियों को आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। तो ऐसे में अगर हम केकेआर की टीम को देखें तो केकेआर की टीम के पास 32 करोड़ ₹70 लाख का पर्स है। 

जाहिर तौर पर यह मोटी रकम है लेकिन केकेआर के लिए ये काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इन 32 करोड़ ₹70 लाख में केकेआर की टीम को 12 स्लॉट्स जो हैं वो फिल करने हैं और इन 12 स्लॉट्स में से उन्हें चार विदेशी खिलाड़ी जो है वो अपने खेमे में शामिल करने हैं। तो ऐसे में केकेआर के लिए 32 करोड़ ₹70 लाख में 12 खिलाड़ियों को पिक करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। चलिए अब ये तो बात हो गई कि केकेआर के पर्स में कितने पैसे हैं और उन्हें कितने खिलाड़ी चाहिए। लेकिन अब आपको ये बताते हैं कि केकेआर की टीम ने कौन से पाँच खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है जिनके पीछे केकेआर की टीम जाने वाली है और उन पर मोटी रकम खर्च करने वाली है 

 KKR Target Players List

  1. जोश हेजलवुड
  2. दिलशान मधु शंका
  3. चेतन सकारिया
  4. जॉस इंग्लिश
  5.  हार्विक देसाई

KKR में होगी 5-5 तूफ़ानी खिलाड़ियों की एंट्री (KKR Target Players List)

1. जोश हेजलवुड

Cricket, Kolkata Knight Riders, Josh Hazlewood, Shreyas Iyer, Feature, Josh Inglis, India vs South Africa 2023, Chetan Sakariya, Dilshan Madushanka,

पहला खिलाड़ी है जोश हेजलवुड। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज तर्रार गेंदबाज पर केकेआर की टीम जमकर पैसों की बरसात करने वाली है क्योंकि जोश हेजलवुड की खास बात ये है कि वो टी ट्वंटी में भी अपनी सटीक लाइन और लेंथ को बरकरार रखते हैं। वो टी ट्वंटी में भी टेस्ट मैच वाली लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं और विकेट पर विकेट चटकाते हैं। और वैसे भी केकेआर की टीम को एक विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत है तो ऐसे में केकेआर की टीम जोश हेजलवुड पर जमकर पैसों की बरसात कर सकती है। 

2. दिलशान मधु शंका

Cricket, Kolkata Knight Riders, Josh Hazlewood, Shreyas Iyer, Feature, Josh Inglis, India vs South Africa 2023, Chetan Sakariya, Dilshan Madushanka,

अब बात कर लेते हैं दूसरे खिलाड़ी की। दूसरे खिलाड़ी जिनपर केकेआर की टीम पैसों की बारिश कर सकती है वो हैं दिलशान। मधु शंका, दिलशान, मधु शंका जो हैं वो नई गेंद और पुरानी गेंद दोनों से असरदार गेंदबाजी करते हैं और विकेट पर विकेट चटकाते हैं। और खास बात यह है कि दिलशान शंका के पास जो उनकी वैरायटी है वह उन्हें और ज्यादा खास गेंदबाज बना देती है। 

वह अपनी स्लोअर वन का बड़े अच्छे से इस्तेमाल करते हैं और वह अपनी कटर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर देते हैं। तो ऐसे में केकेआर की टीम दिलशान मधु शंका पर भी पैसों की बरसात कर सकती है और उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है। 

3. चेतन सकारिया

Cricket, Kolkata Knight Riders, Josh Hazlewood, Shreyas Iyer, Feature, Josh Inglis, India vs South Africa 2023, Chetan Sakariya, Dilshan Madushanka,

तीसरे खिलाड़ी की जिसपर है केकेआर की नजर। यह खिलाड़ी एक भारतीय तेज गेंदबाज है और आईपीएल में आप इसको कई टीमों से खेलते हुए देख चुके हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं है। यह खिलाड़ी है चेतन सकारिया जी हां चेतन सकारिया। 

एक भारतीय तेज गेंदबाज पर भी केकेआर की टीम की नजर है और उन्हें अपने बेड़े के लिए एक भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए। तो ऐसे में केकेआर की टीम चेतन सकारिया पर बड़ी बोली लगा सकती है और उन्हें अपने खेमे में ऐड कर सकती है। चलिए यह तो बात हो गई तीन खिलाड़ियों की। 

4. जॉस इंग्लिश

Cricket, Kolkata Knight Riders, Josh Hazlewood, Shreyas Iyer, Feature, Josh Inglis, India vs South Africa 2023, Chetan Sakariya, Dilshan Madushanka,

चौथे खिलाड़ी की जिसपर केकेआर की टीम बड़ी रकम खर्च कर सकती है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं है। ये खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जो विकेट कीपिंग भी करता है और तेज तर्रार बल्लेबाजी भी करता है और इस खिलाड़ी का नाम है जॉस इंग्लिश। 

जी हां, जोस इंग्लिश जिन्होंने हाल ही में भारत में खेली गई टी ट्वेंटी सीरीज में दमदार शतक लगाया था और यह दिखाया था कि वह तेज तर्रार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वैसे भी केकेआर की टीम को एक विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए। आप यह भी कह सकते हैं कि उनको रहमतुल्ला गुरबाज का एक रिप्लेसमेंट भी चाहिए

क्योंकि अगर खुदा न खास्ता गुरबाज इंजर्ड हो जाते हैं तो फिर जोस इंग्लिश उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। तो ऐसे में यहां पर केकेआर की टीम जॉस इंग्लिश पर भी बड़ा दांव खेल सकती है।

 5. हार्विक देसाई

Cricket, Kolkata Knight Riders, Josh Hazlewood, Shreyas Iyer, Feature, Josh Inglis, India vs South Africa 2023, Chetan Sakariya, Dilshan Madushanka,

पांचवें खिलाड़ी जिन पर केकेआर की टीम बड़ी बोली लगा सकती है वह एक भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है और उसका नाम है हार्विक देसाई। हार्विक देसाई भी विकेट कीपिंग करते हैं और तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

तो ऐसे में केकेआर की टीम को एक भारतीय विकेटकीपर की भी तलाश है जो तेज तर्रार बल्लेबाजी कर सके। तो ऐसे में केकेआर की टीम हार्विक देसाई पर भी बड़ी बोली लगा सकती है। 

Conculation

दोस्तो ये हैं वो पाँच खिलाड़ी जिनपर केकेआर की टीम मोटी रकम खर्च करेगी और इन्हें अपने बेड़े में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में दोस्तो आप इन 5 में से कौन से खिलाड़ी को केकेआर के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं? कॉमेंट करके अपनी राय हमें जरूर बताएं और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। 

Post a Comment

0 Comments

Ads Area