IPL Auction के बाद Rohit Sharma अब बनेंगे इस टीम के Captain | RCB | CSK | Virat | Dhoni | GT

IPL Auction के बाद Rohit Sharma अब बनेंगे इस टीम के Captain

आईपीएल ऑक्शन के बाद रोहित शर्मा बनेंगे इस टीम के कप्तान! आरआर डी।सी। एसआरएच में जोरदार घमासान तो बड़े ही सालों के बाद मुझे लग रहा है 2013 के बाद आईपीएल 2024 वह पहला सीजन होगा जब आपको रोहित शर्मा द ग्रेट, रोहित शर्मा कैप्टन नहीं ऐसा बल्लेबाज नजर आने वाले हैं और मुझे लगता है कि रोहित शर्मा जैसे पोटेंशियल वाले खिलाड़ी को लेकर पोटेंशियल वाले कप्तान को लेकर यह प्लान है कि आपको रोहित जैसा खिलाड़ी कहां मिलेगा, जो कप्तानी भी करता है, अच्छी बैटिंग भी करता है। 


एमआई ने तो इस कप्तान को हटा दिया लेकिन अब तीन चार टीमें ऐसी हैं जिनके पास कप्तान नहीं हैं। आज का कप्तान नहीं है, फ्यूचर का कप्तान नहीं है और वह आगे चलकर रोहित शर्मा के ऊपर बड़ा दांव लगा सकते हैं। मुझे लगता है कि इस लिस्ट में चार टीमें मुझे नजर आती हैं जो 2024-25 में रोहित शर्मा को अपना कप्तान बना सकते हैं। 

रोहित उस टीम में जाना चाहें तो भाई और जैसा मैं आपको बताया कि चार टीमें कप्तान बनाना चाहती हैं और ऑक्शन में भी इन टीमों ने कोई कप्तान नहीं खरीदा। सबसे पहले बात करते हैं इस लिस्ट में पंजाब किंग्स का नाम टॉप पर है। पंजाब किंग्स से कप्तान हैं शिखर और। 

लेकिन प्रॉब्लम यह कि वह इंटरनैशनल क्रिकेट काफी समय से नहीं खेल रहे हैं और रोहित शिखर में बड़ी अच्छी दोस्ती है। तो ऐसे में पंजाब जो है रोहित शर्मा पर दांव लगा सकती है। तो रोहित को ट्रेड कर सकती है पंजाब। अगर वह एक विजन बनाते हैं कि हमें ट्रेड करना है, अपने खिलाड़ी को भेजना है तो पैसे तो उनके पास बचे नहीं है तो ऐसे में पंजाब है। अभी नहीं तो ipl 2024 में खिलाड़ियों को 24 में रिलीज करो। रोहित को ले आओ। 

एसआरएच के पास भी बड़ा भारतीय नाम नहीं है और मेरा तो हमेशा मानना है कि आपको आईपीएल में किसी 
बड़े भारतीय खिलाड़ी को ही कप्तान बनाना चाहिए। आरआर के पास भारतीय कप्तान है लेकिन वह कप्तान पूरी तरह से फ्लॉप है। संजू सैमसन आईपीएल टीम का जो परफॉर्मेंस है आरआर का वह खराब है और संजू का परफॉर्मेंस भी लगातार खराब है। 

डोमेस्टिक क्रिकेट में रन नहीं आ रहे। आईपीएल में रन नहीं आ रहे। इंटरनैशनल क्रिकेट में जो ओड़िया मैच खेले उसमें भी रन नहीं आए और डीसी को भी कप्तान चाहिए। उनको तो 24 के लिए अभी तेजी में कप्तान चाहिए। ऋषभ पंत अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। 

वह आईपीएल 2024 खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, इसके ऊपर लगातार सवाल हैं। वह ऑक्शन टेबल पर जरूर बैठे थे, लेकिन अभी भी जो उनका एक बयान आया उन्होंने खुद कहा कि मैं अभी पूरी तरह से फिट नहीं हूं और जो मेरी रोड रिकवरी है वह लगातार जारी है। ऐसे में रोहित शर्मा के पास 2024 में बहुत ज्यादा विकल्प हैं और मान लीजिए 2024 में ट्रेड नहीं होते। 

मुझे लगता है रोहित शर्मा भी दो तीन साल आईपीएल जरूर खेलेंगे। तो 2025 में जो पहले जो मेगा ऑक्शन होना है, एमआईसी अपने आपको रिलीज करवा सकते हैं और किसी दूसरी टीम में जाकर कप्तान बन सकते हैं। चार टीमों के नाम मैंने आपको बता दिए। आपके हिसाब से रोहित शर्मा किस टीम में कप्तान बनना चाहिए कमेंट में जरूर बताएं। 

Post a Comment

0 Comments

Ads Area