आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है? - Ipl ka sabse safal captain kaun hai

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है? - Ipl ka sabse safal captain kaun hai

     आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है? in hindi

    आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है: दोस्तो, क्रि‍केट के खेल में एक कप्तान का बहुत बड़ा रोल होता है, क्योंकि कप्तान अपने रोल से पूरी टीम पर असर डालता है। अगर कोई टीम जीतती है तो उसका श्रेय भी कप्तान को दिया जाता है और अगर कोई टीम हार जाती है तो उसका दोष भी कप्तान पर ही मढ़ा जाता है। आईपीएल के 16 सीजन कम्पलीट हो चुके हैं और 17 सीजन होने वाला है। इस दौरान आईपीएल में भी कई कप्तानों ने टीमों की कमान संभाली। उनमें से कुछ कप्तान तो इतने सफल रहे कि उन्होंने एक रिकॉर्ड ही कायम कर दिया तो वहीं कुछ कप्तान निठल्ले साबित हुए। इस पोस्ट में आज हम आप को सबसे ज्यादा मैच विनिंग परसेंटेज के हिसाब से आईपीएल के पाँच सबसे सफल कप्तानों के बारे में बताएंगे। इस पोस्ट में हमने सिर्फ उन्हीं कप्तानों को चुना है जिन्होंने कम से कम 50 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। तो चलिए जानते हैं। 

    आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है? (Ipl ka sabse safal captain kaun hai)

    1. शेन वॉर्न ने 

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने का हाल ही में 4 मार्च को निधन हो गया था। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए चैम्पियन बनाया था। शेन वार्न ने साल 2008 से 2011 तक 55 आईपीएल मैचों में राजस्थान की कमान संभाली। इस दौरान उन्हें 30 मैचों में जीत मिली। 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच टाई रहा था। शेन वॉर्न का आईपीएल में जीत प्रतिशत 55 पॉइंट 45 रहा था और इस लिहाज से वे आईपीएल के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं। 

    2. गौतम गंभीर 

    भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2009 से 2018 के बीच कुल 129 मैचों में दिल्ली और कोलकत्ता की कप्तानी की। इस दौरान उन्हें 71 मैचों में जीत मिली जबकि 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच टाई रहा। गौतम गंभीर की कप्तानी में इन दोनों ही टीमों का जीत प्रतिशत 55 पॉइंट 42 रहा। साथ ही गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब भी जीता। 

    3. रोहित शर्मा 

    रोहित शर्मा यूं तो आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कहे जाते हैं क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पाँच बार चैंपियन बनाया है। लेकिन अगर मैच विनिंग परसेंट के हिसाब से देखें तो रोहित शर्मा आईपीएल के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित शर्मा ने साल दो हज़ार 13 से अब तक 131 आईपीएल मैचों में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली जिसमें से उन्हें 75 में जीत मिली तो वहीं 52 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि चार मैच उनकी कप्तानी में टाई रहे। रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 58 पॉइंट 77 रहा। 

    4. सचिन तेंदुलकर 

    क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन इसके बावजूद जीत प्रतिशत के हिसाब से वे आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2008 से 2011 के बीच 51 मैचों में मुंबई की कमान संभाली। इस दौरान उन्हें 30 मैचों में जीत मिली तो वहीं 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का जीत प्रतिशत 58 पॉइंट 82 रहा। हालंकि कुछ में जीत के बाद सचिन रोहित से पीछे हो सकते हैं क्योंकि इनमें फासला बेहद कम है। 

    5. महेन्द्र सिंह धोनी। 

    बात चाहे भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान की हो या फिर आईपीएल की, दोनों में ही धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। एमएस धोनी ने साल2008 से 2021 के बीच 204 आईपीएल मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स और पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की जिसमें उन्हें 121 मैचों में जीत मिली तो वहीं 82 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा। एक मैच का नतीजा नहीं आया था। धोनी की कप्तानी में इन दोनों ही टीमों का जीत प्रतिशत 59 पॉइंट 60 रहा। साथ ही धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब भी जीता और इस लिहाज से वे आईपीएल के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं।

    हालांकि उन्होंने अब आईपीएल की कप्तानी छोड़ दी है और अगर आप विराट कोहली के बारे में सोच रहे होंगे तो थोड़ा सा बता दें कि विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल नहीं है क्योंकि उन्होंने 140 आईपीएल मैचों में आरसीबी की कमान संभाली जिसमें से उन्हें 64 मैचों में जीत तो वहीं 69 मैचों में हार मिली है। 

    भारत का सबसे सफल कप्तान कौन है

    कोहली की जीत का प्रतिशत 48 पॉइंट 16 रहा और उन्होंने आईपीएल का कोई खिताब भी नहीं जीता। अगर आईपीएल। सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तानों के बारे में बात की जाए तो इसमें धोनी के बाद विराट कोहली का ही नंबर आता है।

    इंडिया का सबसे अच्छा कप्तान कौन है?

    दिलीप वेंगसरकर

    इस सूची में 10वें नंबर पर हैं दिलीप वेंगसरकर। 1987 से 1989 में कप्तानी करने वाले वेंगसरकर की कप्तानी में भारत ने 18 में से सिर्फ 8 में जीते और 10 हारे। वह टीम के 44 प्वाइंट 44 फीसदी मैचों ही जीत दिला पाए। सौरव गांगुली सबसे ज्यादा वनडे में कमान संभालने वाले गांगुली तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 146 में से 76 मैच जीते और 65 हारे। 

    कपिल देव

    भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 74 में से 39 मैच जीते और 33 हारे। उनका जीत का प्रतिशत भी अजहर के बराबर 54 पॉइंट 16 फीसदी रहा।

    मोहम्मद अजहरुद्दीन  

    महेन्द्र सिंह धोनी के बाद सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड अजहर के नाम है। उनकी कप्तानी में भारत ने 174 में से 90 वनडे जीते, 76 हारे और दो टाई में रहे, जबकि छह का कोई नतीजा नहीं निकला। 54 प्वॉइंट 16 फीसदी मैचों में उन्होंने जीत दिलाई है। 

    सुरेश रैना 

    मिडल ऑर्डर में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना को अभी तक सिर्फ 12 वनडे में कप्तानी का मौका मिला है, जिनमें से उन्होंने 17 में जीत दिलाई है। 

    राहुल द्रविड़

    राहुल द्रविड़ मिस्टर भरोसेमंद की कप्तानी में टीम इंडिया ने 79 मैचों में से 42 जीते। 33 में टीम को हार मिली जबकि चार बेनतीजा रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 56 फीसदी मैच जीते। 

    वीरेंदर सहवाग 

    अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर सहवाग ने बीच बीच में जरूरत पड़ने पर कप्तानी की। वीरू की कप्तानी में भारत ने जो 12 वनडे मैच खेले उनमें से पांच जीते। 58 फीसदी से ज्यादा मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है। 

    महेन्द्र सिंह धौनी 

    भारत को 2011वर्ल्ड कप जिताने वाले महेन्द्र सिंह धौनी टीम इंडिया के 100 से ज्यादा वनडे जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 181 वनडे में से 101 जीते और 65 हारे। चार मैच टाई रहे और 11 बेनतीजा रहे। 

    अजय जडेजा

    इनकी कप्तानी में भारत ने 13 में से आठ वनडे जीते हैं और इनका जीत प्रतिशत 61 पॉइंट 53 है। जडेजा ने 1998 99 में इंडिया की कप्तानी की थी।

    विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी के बाद भारतीय टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई और वह अभी तक सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 में से 14 में जीते और 82 फीसदी मैचों में उन्हें जीत दिलाई है।

    कोहली या धोनी में से कौन बेहतर है? 

    एमएस धोनी या विराट कोहली? एमएस धोनी ने अपना करियर 2004 में बांग्लादेश के अगेंस्ट ओडीआई खेलकर और विराट ने दो हज़ार 8 में अंडर टीम को वर्ल्ड कप में लीड करने के बाद शुरू किया था। दोनों ही प्लेयर्स ने 10,000 रन का मार्क क्रॉस किया है। 

    पर टेस्ट, ओडीआई और टी ट्वेंटी तीनों में विराट की बैटिंग एवरेज ज्यादा है। पर इंडियन टी ट्वेंटी लीग में धोनी की एवरेज कोहली के कंपैरिजन में ज्यादा है। ओवरऑल सारे स्टैट्स को देखकर यह पता चलता है कि विराट एक बेटर बैट्समैन है। पर बेटर प्लेयर का मतलब सिर्फ बैटिंग नहीं होती। 

    धोनी इंडिया के वन ऑफ द बेस्ट विकेट कीपर रहे हैं और विराट के कंपेरिजन में कई ज्यादा कैच इस लिए हैं। एवरेज रेट विराट का हाय है क्योंकि विराट थर्ड पोजिशन पर बैटिंग करने आते हैं और इस पोजीशन पर ज्यादा रन बनाने का मौका मिलता है। 

    वहीं धोनी सिक्स या सेवेन पोजीशन पर बैटिंग करने आते थे और सिक्स के साथ अपने स्टाइल में मैच को फिनिश करते थे। दैट्स वाय ईज ऑफ द बेस्ट फिनिशर। अब बात करते हैं इन दोनों के कैप्टेंसी को लेकर। धोनी इंडिया के कैप्टन दो हज़ार सात से लेकर दो 2017 तक थे, जिसमें उन्होंने दो हज़ार 14 में टेस्ट मैच की कैप्टन सी विराट को सौंप दी थी और ओडीआई की2017 में।

     विराट हमेशा यह बात कहते हैं कि धोनी विल ऑलवेज बी माय कैप्टन। भले ही दोनों के बीच में रिस्पेक्ट और दोस्ती हो, पर दोनों की प्लेइंग एंड कैप्टन से स्टाइल बहुत अलग है। धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है और वहीं दूसरी ओर विराट अपने अग्रेशन और पैशन के लिए जाने जाते हैं। सो क्वेश्चन इज बैटर कैप्टन।

     कैप्टन विराट कोहली ने टेस्ट में धोनी से ज्यादा विक्ट्री हासिल की है, पर ओडीआई, टी ट्वेंटी और आईपीएल में धोनी ने कई मैचेज जीती है। धोनी के अंडर इंडियन टीम ने कई सारे मेजर टूर्नामेंट जीते हैं। 

    वह इकलौते ऐसे कैप्टन हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी 2007 का टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप,2011 का ओडीआई वर्ल्ड कप और2013की चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है। धोनी की लीडरशिप में इंडिया ने दो हज़ार 11 का वर्ल्ड कप 28 साल बाद जीता था। धोनी ने इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम को आईसीसी रैंकिंग मेंn2009 में नंबर वन पोजिशन पर पहुंचाया था। 

    आईपीएल में भी धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार टाइटल जीता है, जबकि कोहली की टीम ने एक भी बार आईपीएल नहीं जीता है। पर यह बात भी है कि कोहली के सामने अभी उनका पूरा करियर बाकी है और धोनी मेजॉरिटी फॉर्मैट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

    हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि कोहली धोनी के इस रिकॉर्ड को बीट कर सके। पर तब तक के लिए एमएस धोनी ज्यादा सक्सेसफुल कैप्टन हैं। 

    एमएस धोनी या विराट कोहली दोनों प्लेयर्स के नेटवर्थ 

    एमएस धोनी नेटवर्थ

    दोनों ने भी अपनी मैच की फीस से काफी कमाया है और साथ ही दोनों ने काफी सारे ब्रांड एंडोर्समेंट, डील्स और बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया हुआ है। रांची जैसे छोटे शहर से आने के बाद भी 2021 में धोनी का नेटवर्थ 826 करोड़ है। धोनी ने अपनी क्रिकेट अकैडमी भी खोली है और इसके साथ साथ वह चेन्नई बेस्ड फुटबॉल क्लब चेन्नईन एफसी को कोच करते हैं। 

    वह रांची रेज नाम के हॉकी क्लब सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम और माही रेसिंग टीम इंडिया को भी कोच करते हैं। धोनी सेवेन नाम की फुटवेयर ब्रांड होटल्स एंड अराउंड हंड्रेड जिम्स के भी ओनर है। साथ ही इनके काफी सारे ब्रांड्स के साथ असोसिएशन भी है जिसकी कार्स फोर, ओरिएंट इलेक्ट्रिक स्नीकर्स, इंडिगो पेंट्स खाता, ड्रीम इलेवन पेप्सी, अमेटी यूनिवर्सिटी एंड मैनी मोर। 

    विराट कोहली नेटवर्थ

    अब बात करते हैं विराट कोहली की। इनकी नेटवर्थ 900 करोड़ के करीब है। हम सब जानते हैं कि विराट एक पैशनेट प्लेयर होने के साथ साथ एक स्मार्ट इन्वेस्टर भी हैं। 20 के करीब कंपनीज के साथ एंडोर्समेंट के अलावा विराट रॉ वन एंड डीजल इंडिया टीम के भी ओनर हैं। इसके साथ वह इंडियन सुपर लीग टीम एफसी गोवा, रोजर फेडरर के साथ यूएई रॉयल्स की टेनिस टीम और बेंगलुरू योद्धा नाम की रेसलिंग टीम भी ओन करते हैं। 

    अगर पॉप्युलैरिटी की बात हो तो विराट के इंस्टाग्राम पर 103 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि एमएस धोनी के थर्टी पॉइंट फाइव मिलियन फॉलोवर्स हैं। विराट अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड पोस्ट के डेढ़ करोड़ रुपए चार्ज कर दे तो क्लियरली धोनी वर्सेस विराट में जब बात पॉप्युलैरिटी और पैसों की आती है, तो विराट इज क्लियर विनर। तो यह है कुछ फैक्ट्स। मुझे पर्सनली लगता है कि यह दोनों भी बहुत कैपेबल और सक्सेसफुल प्लेयर्स एंड कैप्टन है। इसके बारे में आपका क्या ओपिनियन है, वह इस फेवरेट कमेंट में जरूर बताना. 


    अंतिम बात - आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है?

    इस पोस्ट मे हमने जाना आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है? Ipl ka sabse safal captain kaun hai और भी इससे जुड़ी जानकारी को यदि यह हम पोस्ट अछ लगा तो शेयर करे। 

    Post a Comment

    0 Comments

    Ads Area