WI Vs ENG 2nd ODI Pitch Report: - वेस्ट इंडीज वर्सिज इंग्लैंड पिच रिपोर्ट टुडे

ENG Vs WI 2nd ODI Pitch Report Today, ENG Vs WI Pitch Report in Hindi, ENG Vs WI Today Pitch Report, england vs westindies 2nd ODI Pitch Report Hindi, england vs westindies Pitch Report, westindies Vs england 2nd ODI Pitch Report in Hindi, westindies Vs england Pitch Report Today, westindies Vs england Today Pitch Report, WI Vs ENG 2nd ODI Match Pitch Report, WI Vs ENG 2nd ODI Pitch Report, WI Vs ENG 2nd ODI Pitch Report Hindi, WI Vs ENG Pitch Report


WI Vs ENG 2nd ODI Pitch Report: दोस्तों इस वक्त इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां उन्हें तीन मैचों की ओडीआई सीरीज तो वहीं पाँच मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर से हो चुकी है। 

पहला ओडीआई मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था और दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि सेकेंड ओडीआई मैच है। वह 6 दिसंबर को यानि की वेडनेस डे के दिन शाम को 07:00 बजे खेला जायेगा।

    WI Vs ENG 2nd ODI Pitch Report

    कुल मैच20
    पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता8
    पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता10
    पहली पारी का औसत स्कोर117
    दूसरी पारी का औसत स्कोर103
    सबसे बड़ा स्कोर165/3
    सबसे छोटा स्कोर71/10

    WI Vs ENG 2nd ODI Match Stadium ODI Records

    कुल मैच36
    पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता17
    पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता8
    पहली पारी का औसत स्कोर230
    दूसरी पारी का औसत स्कोर199
    सबसे बड़ा स्कोर326/6
    सबसे छोटा स्कोर105/10

    WI Vs ENG 2nd ODI Match Stadium Test Records

    कुल मैच12
    पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता2
    पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता4
    पहली पारी का औसत स्कोर272
    दूसरी पारी का औसत स्कोर319
    सबसे बड़ा स्कोर366/8
    सबसे छोटा स्कोर43/10

    सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा में। तो देखिए यहां की अगर पिच रिपोर्ट की बात करे तो टोटल मैच खेले गए हैं, जिसमें से फर्स्ट बैटिंग करने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं तो वहीं सेकंड बैटिंग करने वाली टीम ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 

    एवरेज स्कोर यहां पर फर्स्ट बैटिंग करने वाले टीम का रहा है। टू हंड्रेड नाइन का हाईएस्ट स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट पर 325 का तो वहीं लोएस्ट स्कोर रहा है बांग्लादेश की टीम के नाम जिन्होंने छह विकेट पर 104 रन स्कोर किए थे। 

    WI Vs ENG 2nd ODI Match Stadium T20 Records

    स्कोरिंग पैटर्न WI Vs ENG 2nd ODI

    स्कोरिंग पैटर्न की अगर बात करें तो स्कोर ब्लू टू हंड्रेड रहा है। फाइव टाइम्स स्कोर बिटवीन टू हंड्रेड नाइन रहा है। सिक्स टाइम्स स्कोर बिटवीन टू फिफ्टी रहा है सिक्स टाइम तो वहीं स्कोर अबव थ्री हंड्रेड रहा है। 

    फोटाे कंपैरिजन की बात करें दोस्तों तो यहां पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कितने मैच खेले गए हैं तो जैसा कि आप स्क्रीन पर देख सकते हैं 103 मुकाबलों में इन दोनों टीम्स का आमना सामना हुआ है। छह मुकाबलों का

    कोई भी रिजल्ट नहीं निकला था। तो वहीं फोर्टिफाइड मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत दर्ज की है और फ्री टू मैच जीते हैं। इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की इस ओडीआई सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। 

    लेकिन क्या इस जीत को बरकरार रखने में कामयाब रहेगी वेस्टइंडीज की टीम? 

    यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा। तो ऐसे में जो टीम के कप्तान हैं शाई होप क्या यहां पर कुछ बदलाव करना चाहेंगे? अपनी प्लेइंग इलेवन में किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे इसके बारे में भी आपको बता देते हैं। तो वेस्ट इंडीज की क्या हो सकती है

     प्रबल प्लेइंग इलेवन? 

    इसमें कौन से खिलाड़ी शामिल रह सकते हैं इनके नाम हैं। दोस्तों ब्रेंडन किंग ने कैसी काटी? शाई होप, शिमरोन हेटमायर, शेरविन फोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कराय, अलजारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और ओशेन थॉमस। तो ये 11 खिलाड़ी दोस्तों इंग्लैंड के खिलाफ हम एक बार फिर से भिड़ते हुए नजर आ सकते हैं। वेस्टइंडीज की अगर की प्लेयर्स की बात करें तो शाई होप जो कि टीम के कप्तान हैं उन्होंने फर्स्ट ओडीआई मैच में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र थ्री बॉल्स में 109 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें चार चौके और सात छक्के उनके बल्ले से निकले थे। 

    इनके अलावा एलेक ने, जिन्होंने फर्स्ट ओडीआई मैच में 66 रन की पारी खेली थी, 65 बॉल्स में, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं। इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ओडीआई मैच में नाइन रन की पारी खेली थी। एक रन से वो मात्र अपनी अर्धशतकीय पारी पूरा करने से चूक गए थे। 

    लेकिन दोस्तों रोमारियो शेफर्ड एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए थे। फर्स्ट ओडीआई मैच में भी जहां बल्लेबाजी से उन्होंने रन बनाए थे, साथ ही साथ गेंदबाजी से भी उन्होंने दो विकेट अपने नाम किये थे। 

    WI Vs ENG 2nd ODI Pitch Report: बल्लेबाजी के दौरान दोस्तों रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से चार चौके और तीन छक्के भी निकले थे। देखिए ये तो बल्लेबाजों की और ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात होगी। अब अगर गेंदबाजी की बात करें तो ओशेन थॉमस हैं जिन्होंने फर्स्ट डे मैच में दो विकेट अपने नाम किए थे। 

    इनके अलावा गुडाकेश मोटी हैं जिन्होंने दो विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ। तो ये हो गए दोस्तों वेस्टइंडीज के वो की प्लेयर्स जो की एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं अब आ जाते हैं इंग्लैंड की टीम की तरफ तो यहां पर जोस बटलर टीम की कप्तानी संभाले हुए हैं। 

    ऐसे में इंग्लैंड की टीम को पहले ओडीआई में मात मिली थी। लेकिन क्या यहां पर जोस बटलर की पलटन इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहेगी या फिर नहीं यह देखने वाली बात होगी। तो जोस बटलर किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे अपनी प्लेइंग इलेवन में खेलने का।

    इनके नाम भी आपको बता देते हैं तो देखिए यहां पर शामिल रह सकते हैं फिलिप सॉल्ट, विल जैक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, ब्रैडन कास, रिहान अहमद और गस एटकिंसन। इंग्लैंड की प्लेयर्स की बात करें तो फिलिप सॉल्ट हैं। यहां पर पहले बल्लेबाज जिनको हमने शामिल किया है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फर्स्ट ओडीआई मैच में फाइव रन की पारी खेली थी, मात्र 28 गेंदों में जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। 

    हैरी ब्रुक की अगर बात करें तो उन्होंने 71 रन बनाए थे अपने पहले ओडीआई मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ, जिसमें उन्होंने दो छक्के साथ ही सात चौके भी लगाए थे। जैक क्रॉली की बात करें तो पांच चौके की मदद से उन्होंने फर्स्ट ओडीआई मैच में रनों की पारी खेली थी। 

    इनके अलावा सैम करन हैं। दोस्तों भले ही सैम करन गेंदबाजी में कमाल करने में नाकामयाब रहे हों लेकिन बल्लेबाजी से उन्होंने थर्टी फर्स्ट की पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे थे। गेंदबाजी की बात करें तो एटकिंसन ने दो विकेट चटकाए थे।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ फर्स्ट डे मैच में इनके अलावा रिहान अहमद ने भी दो विकेट अपने नाम किये थे। तो ये वो खिलाड़ी हैं दोस्त जो कि सेकंड ओडीआई मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। वैल फाइनली बात करें कन्क्लूजन की कि आखिर कौन सी टीम होगी जो इस मुकाबले को जीती हुई नजर आ सकती है। 

    तो देखिए यहां पर कंपैरिजन में डेफिनेटली इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। लेकिन फर्स्ट ओडीआई मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जिस तरीके से शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की तो यहां पर वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड की टीम को मात देती हुई नजर आ सकती है। 

    लेकिन यहां पर इंग्लैंड की टीम अपनी वापसी करते हुए दिखाई दे सकती है यानि कि जीत के साथ वापसी करती हुई नजर आ सकती है। क्योंकि अगले जो दो ओडीआई मैच हैं वहां पर इंग्लैंड की टीम भी भरपूर कोशिश करेगी। दोनों ही मैच को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करने की। तो 

    आपके हिसाब से कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी?

    अपना जवाब नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। वेल अगर पिच के हिसाब से बात करें तो यहां पर देखिए जो टीम टॉस जीतती है वह इस मुकाबले को जीतने की दावेदार नजर आ रही है। अब आपके हिसाब से कौन सी टीम जीतेगी यह मुकाबला? नीचे कॉमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें। 

    Post a Comment

    0 Comments

    Ads Area