Ipl 2024 ऑक्शन | आईपीएल 2024 कब शुरू होगा | आईपीएल 2024 शेड्यूल | आईपीएल 2024 खिलाड़ी लिस्ट पूरी जानकारी जानें

 Ipl 2024 HIGHLIGHTS

Tata ipl विवरण IPL 2024 जानकारी
Article type League Indian Premier League
IPL Country India
Latest edition 17वां
किस् देश में खेला जायेगा भारत
ऑक्शन कब होगा दिसंबर 2023
साल 2024
ऑक्शन कहाँ होगा भारत (इंडिया)
आईपीएल 2024 में कितनी टीमें Total 10
नयी टीम कितनी हैं NA
आईपीएल टीमें List 2024 मुंबई इंडियंस, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, लखनऊ सुपर जायंट्स, और पंजाब किंग्स,राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स
आईपीएल फाइनल मैच 2024 मई 2024
आईपीएल की नंबर 1 फिक्सिंग टीम csk
आईपीएल लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल और वायकॉम 18
टाइटल स्पोंसर टाटा टीम
मैच का समय दोपहर 3:30 बजे और शाम को 7:30 बजे
सबसे महंगा खिलाड़ी comming soon
कल आईपीएल किसने जीता NA
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें Online
आईपीएल 2024 में कितने मैच 74
आईपीएल मैच किसने जीता -

IPL 2024 Auction | When will IPL 2024 begin? IPL 2024 Schedule | IPL 2024 Team List | IPL 2024 Points Table | IPL 2024 Players List

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024 

    आईपीएल लगभग 14 वर्ष पुराना है। 2008 से पहले ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ था। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस तरह का टूर्नामेंट शुरू किया था। आईपीएल में लगभग आठ टीमें दुनिया भर से भाग लेती हैं और हर टीम अपने खिलाड़ियों के लिए लगातार लाखों डॉलर खर्च करती है।

    भारत में क्रिकेट खेल बहुत महत्वपूर्ण है। भारत के उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक, आईपीएल बड़े-बड़े स्टेडियमों में खेला जाता है। भारत के खिलाड़ियों को इस तरह की बड़ी खेल घटनाओं से विदेशों में काम मिलता है और दुनिया भर में पॉपुलैरिटी मिलती है। आज पोस्ट मे आईपीएल से जुड़ी जानकारी को जानने वाले है 

    जैसे की आईपीएल के नियम (IPL Rules),आईपीएल 2024 कब शुरू होगा,आईपीएल 2024 कब शुरू होगा Time Table,आईपीएल 2024 कहां होगा,टाटा आईपीएल 2023 कब शुरू होगा?,आईपीएल 2024 नीलामी,IPL 2024 Schedule in Hindi,आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन 2024,आईपीएल किस चैनल पर आयेगा,आईपीएल 2024 टीम लिस्ट, और भी Ipl 2024 से जुड़ी जानकारी देने वाले है 

    1. आईपीएल के नियम (IPL Rules)

    1. टाइम आउट का नियम

    जब कोई बल्लेबाज आउट हो जाता तो आगे आने वाले बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर क्रीज पर होना होता है और यदि वह बल्लेबाज दो मिनट में क्रीज पर नहीं आता है तो उस बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है। 

    नोबॉल पर आउट करार कब दिया जाता है?

    यदि बॉल नोबॉल होती है तो बल्लेबाज को बॉल को दोबार हिट करने पर, मैदान में बाधा उत्पन्न करने पर और रनआउट होने पर बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है। अन्य किसी भी तरह से बल्लेबाज को नोबॉल पर आउट करार नहीं दिया जा सकता, चाहे वह बोल्ड आउट हो या कैच आउट। 

    गेंद के साथ छेड़खानी कर रहा है। बॉल को हाथ से छूने पर बल्लेबाज को आउट करार दे दे जाता है। अब तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब बल्लेबाज के द्वारा गेंद को हाथ से रोकने पर उसे आउट दे दिया जाता है।

    2. मैन गेटिंग 

    इस नियम के अनुसार जब रनिंग बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़कर चला जाता है तो ऐसी स्थिति में आउट होने को मैन कैरिंग कहते हैं। लेकिन यह रनआउट गेंदबाज के खाते में नहीं जाता। 

    3. शॉट खेलने

    शॉट खेलने का समय जब कोई गेंदबाज गेंद फेंकने के लिए तैयार हो जाता है तो बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। लेकिन जब कोई बैट्समैन दो मिनिट में शॉट खेलने को तैयार नहीं होता है तो उसे पहले वॉर्निंग दी जाती है और वह इस गलती को दोबारा रिपीट करता है तो अंपायर फिल्डिंग करने वाली टीम को पाँच रन बोनस दे देता है। 

    4. बैट्समैन को डिस्टर्ब

    बैट्समैन को डिस्टर्ब करना यदि फील्डिंग टीम का कोई खिलाड़ी बैटिंग करते हुए खिलाड़ी को शॉट खेलने से पहले डिस्टर्ब करता है और बॉल फैंक दी जाती है तो ऐसी बॉल को डेड बॉल करार दे जाता है और बैटिंग कर रहे खिलाड़ी की टीम को पाँच रन बोनस दे दिया जाता है। 

    5. प्लेइंग इलेवन मैच शुरू से पहले का नियम 

    पहले हर टीम के कप्तान को 11 खिलाड़ियों की लिस्ट मैच रैफरी को सौंपनी होती है और इसमें चार खिलाड़ी को टॉस होने से पहले अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर भी चुना जाता है। यदि खिलाड़ी मैच में अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक के तौर पर खेल सकते हैं। इसके अलावा कोई खिलाड़ी नहीं खेल सकता। 

    6. अपील नहीं तो आउट नहीं नियम 

    अगर कोई बल्लेबाज किसी तरह आउट हो जाता है यदि वह एलबीडब्ल्यू आउट होता है और फिल्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज के आउट होने पर अपील नहीं करती है तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता। 

    7. बेल्स नहीं गिरी तो आउट नहीं नियम 

    किसी बल्लेबाज के बोल्ड आउट होने के लिए जरूरी होता है कि जब बॉल स्टम्प से टकराए तो विकेट पर रखी बेल्स गिर जानी चाहिए और यदि बॉल के स्टंप से टकराने के बाद बेल्स नहीं गिरती हैं तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता और हमारे माही को एक बार इसी नियम का फायदा भी मिला था।

    IPL 2024 Auction | When will IPL 2024 begin? IPL 2024 Schedule | IPL 2024 Team List | IPL 2024 Points Table | IPL 2024 Players List


    अगस्त 2 हज़ार 17 में जब श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो धोनी को बॉलिंग करते हैं तो उनकी बॉल मिडिल स्टंप से टकरा जाती है, लेकिन बैलेंस से नीचे नहीं गिरते और जिस वजह से धोनी बोल्ड होने के बाद भी नॉटआउट ही रहे और टीम इंडिया ने उस मैच को जीत लिया। 

    आईपीएल 2024 कब शुरू होगा List – IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga

    दोस्तो सबसे पहले हम बात करते हैं टीम की तो  IPL 2024 में टोटल 10 टीमें हैं जो खेलने वाली है। जिनमें चेन्नई सुपरकिंग, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग, कोलकाता नाइट, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर, लखनऊ सुपरजाएंट, गुजरात टाइटंस और दिल्ली केपिटल ये 10 टीमें हैं 

    जो आईपीएल दो हज़ार 24 से खेलने वाली है। और अब बात करते हैं टोटल मैचेस की तो  IPL 2024  में टोटल 74 मैचेस खेले जाएंगे जिनमें 70 मैच ग्रुप स्टेज के रहेंगे।

    चार मैच जो प्ले ऑफ के रहने वाले। वहीं वेन्यू की बात करें तो आईपीएल दो हज़ार 24 होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। टोटल 10 से 12 वेन्यू पर आईपीएल दो हज़ार 24 के मैचेस रहने वाले सभी टीमों के एक एक होम ग्राउंड पर रहने वाले। बात करते  हैं



    IPL 2024  के स्टार्टिंग डेट की तो आईपीएल IPL 2024  मार्च के लास्ट वीक में स्टार्ट होगा। मोस्ट पीपुल। 23 मार्च से 26 मार्च के बीच  IPL 2024 स्टार्ट हो जाएगा। तो वहीं फाइनल में जो  IPL 2024  का रहने वाला है वो मैं के लास्ट वीक में खेला जाएगा और  IPL 2024 में डबल एडर का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

    पहले मुकाबले की बात करें तो  IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा सकता है। इन्हीं दो टीमों के बीच  IPL 2024  का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। 

    आईपीएल 2024 कब चालू होगा (2024 Ka IPL Kab Shuru Hoga)- वहीं आईपीएल दो हज़ार 24 का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई या फिर अहमदाबाद में देखने को मिल सकता है। बात करते हैं मैचों के टाइमिंग की तो आईपीएल दो हज़ार 24 में जिस दिन डबल मैच खेला जायेगा उस दिन डबल हेडर का पहला मैच दोपहर को 03:30 बजे पर स्टार्ट होगा।

    जबकि डबल हेडर का दूसरा मैच शाम को 07:30 बजे पर स्टार्ट होगा। जिस दिन मात्र एक मैच खेला जाएगा उस दिन शाम को 07:00 बजे 30 यानी शाम को साढ़े 07:00 बजे से स्टार्ट हो जाएगा।

    दोस्तो आईपीएल  IPL 2024  को लेकर आप कितना एक्साइटेड हैं और आपको क्या लगता है?आईपीएल दो हज़ार 24 में कौन सी एक टीम रहेगी जो सबसे पहले फाइनल में जगह पक्की करेगी? कमेंट करके जरूर बताएं। 

    आईपीएल 2024 शेड्यूल – IPL 2024 Schedule in Hind

    संख्या तारीख आईपीएल शेड्यूल 2024 वेन्यू मैच रिजल्ट समय
    iPL 2024 Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon
    iPL 2024 Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon
    Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon Schedule soon

    आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन 2024

    आईपीएल 24 सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की ऑक्शन। 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएंगी। यह पहली बार है जब आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी देश से बाहर की जाएगी। 

    रिटेन और लीग में कौन कौन सी टीमें लगी हुई हैं, यह भी एक सवाल पैदा हो रहा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास दो हज़ार 24 में खिलाड़ियों की नीलामी से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची घोषणा करने के लिए 26 नवंबर तक का समय है

     जो 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी। रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप देने से पहले फ्रेंचाइजी दिन जिन दो प्रमुख कारकों पर विचार करेगी। यहां पर एक सवाल और पैदा होता है कि ऑक्शन में कितने रुपए खर्च कर सकती हैं टीमें।

     देखिए, IPL 2024  के लिए प्रत्येक टीम के पास 100 करोड़ रुपए लगभग 12 प्वाइंट जीरो दो मिलियन अमेरिकी डॉलर का पर्स होगा, जो पिछले सीजन के 95 करोड़ के पर्स से ₹5 करोड़ अधिक है। इसके अलावा प्रत्येक टीम को मिनी ऑक्शन दो हज़ार 24 में कितना खर्च करना है, यह  2023 की नीलामी में खर्च किए गए पैसे में से कितने बच्चे और उनके द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के मूल्य पर निर्धारित करेगा। 

    अब यहां पर आप लोगों की यह जानकारी जानने में काफी ज्यादा उत्सुकता होगी कि आखिर किस टीम के पास कितना पर्स में पैसा बचा हुआ है। सबसे पहले नाम आता पंजाब किंग्स का। इनके पर्स में हैं 12.2 जीरो करोड़ रुपया। इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ₹6.55 करोड़।

    इसके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं गुजरात टाइटन्स चार चार ₹5 करोड़। अगले नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स। चार लोग चार ₹5 करोड़। इसके बाद नंबर आता है लखनऊ सुपरजायंट्स का। ₹3.55 करोड़ राजस्थान रॉयल्स के पास बचा हुआ है। ₹3.35 करोड़ आरसीबी के पास बचा हुआ ₹1.75 करोड़।

    इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के पास बचा हुआ एक छह ₹5 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास बचा हुआ ₹1.5 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास बचा हुआ है। जीरो पॉइंट जीरो फाइव करोड़ों रुपया यानी कि दो हज़ार 23 ऑक्शन में इन टीमों के पास इतना इतना पैसा बचा हुआ है।

    अब भारत में आईपीएल नीलामी कहां देखने मिलेगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको अगर आपको देखना है तो किस चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको देखने को मिलेगी। देखिए स्टार स्पोर्ट नेटवर्क। टीवी चैनलों पर भारत में आईपीएल नीलामी की घोषणा का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स वन और स्टार स्पोर्ट्स वन एचडी, स्टार स्पोर्ट्स वन, हिन्दी और हिन्दी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलगू और स्टार स्पोर्ट्स खेल कन्नड़ में देखने को मिलेगा। 

    आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग अगर आपको देखनी है तो लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियो सिनेमा ऐप में इसकी नीलामी देखने का विकल्प प्रदान करेगा। प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर को 01:00 बजे शुरू होगा। तो कुछ इस प्रकार है। आईपीएल शुरू होने से पहले ऑक्शन की डिटेल्स कि किस किस प्रकार के ऑक्शन होंगे और किस टीम के पास कितना पैसा बचा हुआ और जो भी आईपीएल से रिलेटेड अपडेट होगी, हम आपको पल पल की अपडेट देते जाएंगे।

    आईपीएल किस चैनल पर आयेगा

    Country Ipl 2024 channel list
    इंडिया स्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा
    नेपाल स्टार स्पोर्ट्स, यप्प टीवी
    पाकिस्तान यप्प टीवी, जियो सुपर
    श्रीलंका स्टार स्पोर्ट्स, यप्प टीवी
    बांग्लादेश गाजी टीवी, चैनल 9
    दक्षिण अफ्रीका सुप रस्पोर्ट

    आईपीएल 2024 टीम लिस्ट

    आईपीएल 2024 की टीम इस प्रकार है नीचे लिस्ट दी गई है -
    1. चेन्नई सुपर किंग्स
    2. सनराइज़र्स हैदराबाद
    3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
    4. लखनऊ सुपर जायंट्स
    5. कोलकाता नाइट राइडर्स
    6. पंजाब किंग्स
    7. मुंबई इंडियंस
    8. गुजरात टाइटन्स
    9. दिल्ली कैपिटल्स
    10. राजस्थान रॉयल्स

    आईपीएल 2024 खिलाड़ी लिस्ट

    1. 2024 के सुपर जायंट्स खिलाड़ी लखनऊ 

    1. मनन वोहरा, 2.केएल राहुल, 3 क्विंटन डी कॉक,  4. निकोलस पूरन, 5. मार्कस स्टोइनिस,  6. काइल मेयर्स,  7. 8. करण शर्मा, 9. कृष्णप्पा गौतम, 10.आयुष बडोनी, 11.दीपक हुड्डा, 12. क्रुणाल पांड्या, 13.  प्रेरक मांकड़, 14. डेनियल सैम्स, 15. नवीन-उल-हक, 16. युद्धवीर सिंह चरक, 17. स्वप्निल सिंह, 18. रवि बिश्नोई, 19. मोहसिन खान, 20. मयंक यादव, 21. आवेश खान

    2. कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी 2024

    1. रिंकू सिंह, 2. जेसन रॉय, 3. मनदीप सिंह, 4. लिटन दास,5.  एन जगदीसन, 6. रहमानुल्लाह गुरबाज, 7. आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, 8. सुनील नरेन, 9. अनुकुल रॉय,10.  नितीश राणा, 11. शाकिब अल हसन, 12. वैभव अरोरा, 13. डेविड विसे, 14 .वरुण चक्रवर्ती, 15. टिम साउदी, 16. उमेश यादव, 17. शार्दुल ठाकुर, 18. लॉकी फर्ग्यूसन, 19. सुयश शर्मा, 20. कुलवंत खेजरोलिया 21., हर्षित राणा।

    3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी 2024

    भारतीय क्रिकेट टीम में सुयश एस प्रभुदेसाई, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, फिन एलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्दार्थ कौल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल

    4. सनराइज़र्स हैदराबाद खिलाड़ी 2024

    एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, समर्थ व्यास , उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, मयंक मारकंडे, आदिल राशिद।

    5. राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2024

    यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, संजू सैमसन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, डोनावोन फरेरा, कुणाल सिंह राठौर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बसिथ, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, ओबेड मैककॉय, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा।

    6. चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी 2024

    रूतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, एमएस धोनी, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, महेश ठीकशाना, राजवर्धन

    7. गुजरात टाइटन्स टीम के 202 खिलाड़ी हैं:

    शुभमन गिल, बी. साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर सदरंगानी, डेविड मिलर, दासुन शनाका, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, उर्विल पटेल, श्रीकर भरत, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, प्रदीप

    8. पंजाब किंग्स खिलाड़ी 202- 

    भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, शिखर धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, बलतेज ढांडा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, मोहित राठी, शिवम सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरनूर सिंग बराड़, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, विध्वथ कावेरप्पा।

    9. मुंबई इंडियंस खिलाड़ी 202- 

    रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, एन. तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, डेवल्ड ब्रेविस, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय सिंह, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसेन, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा , जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोहम्मद अरशद खान, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, संदीप वारियर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, राघव गोयल।

    10. दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 202-

    पृथ्वी शॉ, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, डेविड वॉर्नर, रेली रोसौव, फिलिप सॉल्ट, मनीष पांडे, अभिषेक पोरल, अक्षर पटेल, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल, मिचेल मार्श, एनरिच नार्जे, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी , चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, अमन हकीम खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

    आईपीएल का टिकट बुक कैसे करें 2024 – IPL Ka Ticket Book Kaise Kare 2024

    आपको सबसे पहले यह बता दें कि आप अगर जाएंगे तो आप वैक्सीनेटर होने चाहिए। इसके अलावा कोरोना के हर एक नियम का आपको पालन करना होगा। मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है। आपको बता दें कि जो रेंज तय किया गया है टिकट का प्राइस का  IPL 2024 के लिए कुछ इस तरीके से है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में ₹800 से लेकर ₹2,500 तक का टिकट मिलेगा। आईपीएल का टिकट बुक कैसे करें 2024 – IPL Ka Ticket Book Kaise Kare 2024

    वानखेड़े में 2500 से 4000 की टिकट है। सीसीआई स्टेडियम में 2500 से 3000 रुपये की टिकट मिल रही हैं। एमसीए पुणे में 1000 से 8000 रुपये तक के टिकट मिलेंगे आपको। 

    तो अगर आप देखने जाना चाहते हैं तो आप इतने रेंज की टिकट खरीद सकते हैं। लेकिन उसके लिए यह भी जानना जरूरी है कि किस स्टेडियम में कितने दर्शकों को एंट्री दी जाएगी। तो आपको बता दें कि आईपीएल दो हज़ार 22 में कुछ इस तरीके से नियम है 

    जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में नौ हज़ार 800 दर्शकों से 10,000 तक दर्शक ही केवल मैच देख सकेंगे। ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 7000 से 8 हज़ार दर्शकों को एंट्री मिलेगी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में 11000 से 12000 दर्शकों की अनुमति दी गई है। 

    मैच देखने के लिए जबकि पूणे के स्टेडियम में 12,000 दर्शक जा सकेंगे। मतलब आप 12,000 तक में टिकट खरीद पाते हैं, तभी आपको इंट्री मिलेगी। वरना आप मैच स्टेडियम में बैठकर नहीं देख पाएंगे।

    आईपीएल का टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें-फिलहाल यह प्राइस लिस्ट थी और किस स्टेडियम में कितने दर्शकों को इंट्री मिलेगी यह उसकी जानकारी थी। टिकट आपको कहां से बुक करना यह भी आपको बता दें। सबसे पहले तो आप www.iplt20.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं और यह आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट है।

    यहां पर आपको हर एक मैच के टिकट, हर मैच की जानकारी, स्टेडियम की जानकारी, नियमों में क्या क्या ऐड किया गया है, कोरोना के कितने नियम पालन किए जाएंगे, स्टेडियम इन सब की जानकारी आपको यहां मिल सकती है।

    खासकर आपको टिकट यहां पर मिल सकता है। इसके अलावा कई और प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप टिकट खरीद सकते हैं उसे आप यहीं पर चेक कर सकते हैं। फिलहाल तो यह जानकारी है IPL 2024 की जहां पर टिकट और दर्शकों की एंट्री के नजरिए से यह जानकारी बीसीसीआई ने दी है।

    आईपीएल हिंदी अन्य सवाल जवाब

    आईपीएल का बाप कौन है?

    आईपीएल के तीन ऐसे टीम्स के बारे में जिनको एक दूसरे का बाप बनाया जाता है। उन तीन टीम के कैप्टन के बारे में। तो दोस्तों मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा, आरसीबी के कैप्टन मिस्टर विराट कोहली एंड सीएसके के कैप्टन कूल एमएस धोनी। 

    तो दोस्तो आज इन तीन टीम्स के बारे में बात करेंगे कि कौन सी टीम काफी स्ट्रांग है और सच में किसका कौन बाप है। आज ही डिसाइड होने वाला है। वह भी किसी का बाप है नहीं। लेकिन हम यहां पर खेल के माध्यम से बता लगाने वाले हैं कि कौन सा खिलाड़ी सबसे मजबूत है।

    उस हिसाब से हम बात करेंगे कौन किसका बाप है। तो बात की जाए विराट कोहली की तो दोस्तो विराट कोहली सबसे खतरनाक बल्लेबाज है इन तीनों में। 

    इसके बावजूद इनकी टीम फाइनल नहीं जीत पाती है। क्योंकि इनके प्लेयर्स कंट्रीब्यूट नहीं करते हैं जीत दिलाने के लिए। अगर बात की जाए रोहित शर्मा की टीम की तो दोस्तो यहां पर चार बार सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम है। क्योंकि इनके सभी प्लेयर्स अच्छा कंट्रीब्यूट करते हैं जीत दिलाने के लिए। 

    अगर एमएस धोनी की बात की जाए तो दोस्तो सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले प्लेयर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई में ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपना डेब्यू दिया था।

     तो दोस्तो जो सबसे पहले आता है वही बाप होता है। तो मेरे अनुसार यहां पर रोहित शर्मा नहीं और विराट कोहली नहीं बाप है। यहां पर बाप है या मैं धोनी। तो दोस्तो आपको क्या लगता है कि कौन किसका बाप है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

    आईपीएल 2024 किस चैनल पर आएगा?

    2024 में IPL Konse Channel Par Aayega अब स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लाइव प्रसारण करने का आधिकारिक प्रसारक है। स्टार स्पोर्ट्स चैनल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सभी मैचों को टीवी पर सीधे प्रसारण करेंगे। वहीं, वायकॉम 18 टूर्नामेंट के डिजिटल अधिकारी हैं। इसलिए, जिओ सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।


    टाइम्स इंटरनेट और Viacom 18 को आईपीएल 2024 को भारत से बाहर के देशों में प्रसारित करने का अधिकार है। इसलिए, भारत से बाहर खेलों का सीधा प्रसारण और लाइव प्रसारण टाइम्स इंटरनेट और Viacom 18 से होगा।


    आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2024?

    आज का आईपीएल मैच लाइव: आईपीएल का मैच मुफ्त में देखने के लिए हम आपको इस पोस्ट में टोटल दो तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं पहला तरीका क्या है। पहले तरीके में आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू कर लेना है और उसके बाद फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। फेसबुक एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको ऊपर जो वीडियो वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। 

    अब आपको यहां पर पहले से ही चल रहे बहुत सारे वीडियो दिखाई देते हैं। आपको यहां पर कुछ भी नहीं करना है। आपको ऊपर यहां पर कोने में जो सर्च वाला आइकन है उस पर क्लिक करना है। हां, अब आपकी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स आएगा जहां पर आपको। टुडे आईपीएल। लाइव। मैच लिखना है। 

    अगर आप किसी विशेष टीम का मैच देखना चाहते हैं तो उसका नाम आपको यहां पर लिखना है। जैसे कि अगर आप चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन का मैच देखना चाहते हैं तो आपको सर्च बॉक्स पर सीएसके वर्सेस जीटी लिखना है और सर्च करना है।

    सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर बहुत सारे ऐसे चैनल आते हैं जिस पर लाइव लिखा हुआ होता है। आप जब इनमें से किसी भी चैनल पर क्लिक करते हैं तो आईपीएल का लाइव मैच चलना शुरू हो जाता है।

    तो इस प्रकार से फेसबुक के माध्यम से बिल्कुल मुफ्त में आप आईपीएल का मैच देख सकते हैं।

    दूसरा तरीका - 

    आपको सीधा यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर देना है। हमने यहां पर यूट्यूब पर क्लिक कर दिया है जो थोड़ी देर में ओपन हो जाएगा। अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च आइकन पर क्लिक करना है। अब आपको यहां पर लिखना है। टुडे। आईपीएल। लाइव मैच। इसके बाद आपको सर्च कर देना है।

    सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको यहां पर ऐसे बहुत सारे चैनल दिखाई पड़ते हैं जिस पर आईपीएल का लाइव मैच चल रहा होता है। आप जिस चैनल पर लाइव मैच देखना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आईपीएल का लाइव मैच चलना शुरू हो जाता है।

    लाइव मैच कौन से चैनल पर है?

     स्टार स्पोर्ट्स चैनल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सभी मैचों को टीवी पर सीधे प्रसारण करेंगे। वहीं, वायकॉम 18 टूर्नामेंट के डिजिटल अधिकारी हैं। इसलिए, जिओ सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।

    टाइम्स इंटरनेट और Viacom 18 को आईपीएल 2024 को भारत से बाहर के देशों में प्रसारित करने का अधिकार है। इसलिए, भारत से बाहर खेलों का सीधा प्रसारण और लाइव प्रसारण टाइम्स इंटरनेट और Viacom 18 से होगा।

    क्या आईपीएल 2024 जिओ सिनेमा पर फ्री हैं?

    जिओ सिनेमा, आईपीएल 2024 का लाइव टेलीकास्ट OTT प्लेटफार्म, आपको फ्री में देखने मिलेगा। आप फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं, बिना कोई सब्सक्रिप्शन खरीदने के।

    आईपीएल कौन से चैनल में दिखता है?

    2024 में IPL Konse Channel Par Aayega आईपीएल को लाइव टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स को टीवी पर लगाना होगा. हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं

    कल का आईपीएल मैच किसने जीता - who won yesterday ipl match

    दोस्तों यदि आप कल मैच किसने जीत है इसका अपडेट के लीए नीचे जानकारी दिया गया है जिसे आप किसी भी मैच को आसानी से देख सकते है जो इस प्रकार है -

    कल आईपीएल किसने जीता

     

    आईपीएल 2024 में कितने मैच - how many matches in ipl 2024

    सबसे पहले आपको यह बता दें कि 70 लीग मुकाबले आखिरकार होने कहां वाले हैं। आपको बता दें कि सीजन सिक्सटीन पूरा भारत में होने वाला है। देश के 12 शहरों में 70 लीग मैच होंगे। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे। 

    आईपीएल का मैच कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा?

    सबसे पहले बात करते हैं अहमदाबाद की। अहमदाबाद में सात मैच खेले जाएंगे और ये मुकाबले होंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में। अभी इसमें नॉकआउट मुकाबले हमने नहीं जोड़े। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पांच मुकाबले होंगे। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सात मुकाबले खेले जाएंगे। 

    हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भी सात मुकाबले होंगे। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सात मैच खेले जाएंगे। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी सात मुकाबले होंगे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सात मैच, गुवाहाटी के बिरसा पारस स्टेडियम में दो मुकाबले होंगे। 

    कोलकाता के ईडन गार्डन में सात मैच, मुंबई के वानखेड़े में सात मैच, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पाँच मैच और धर्मशाला में दो मैच यानी कि एचपीसीए। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में दो मुकाबले। आप इस लिस्ट में देख सकते हैं कि मोहाली और जयपुर में पाँच पांच मैच है, जबकि दो दो मैच धर्मशाला और गुवाहाटी में। राजस्थान रॉयल्स ने अपना होम ग्राउंड जो है वह जयपुर के साथ साथ गुवाहाटी को भी बनाए हैं। इसके अलावा पंजाब की टीम जो है वह मोहाली के साथ साथ धर्मशाला में भी आपको मैच खेलती हुई नजर आएगी। 

    यानी कि कुल 70 मैच 12 शहरों में होने वाले हैं। उसके बाद चार नॉकआउट मुकाबले होंगे। जिसकी रिपोर्ट सामने आ रही कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही नॉकआउट मुकाबले खेले जा सकते हैं। जैसा कि पिछली बार के सीजन में हमें देखने को मिला था तो अब 31 मार्च का सभी को इंतजार है। जब पहला मुकाबला गुजरात, टाइटन और चेन्नई के बीच होगा,

    Post a Comment

    0 Comments